advertisement
आम आदमी पार्टी के विधायकों पर लगातार गाज गिर रही है. दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को पूर्व कानून मंत्री आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को गिरफ्तार कर लिया है. भारती पर एम्स के सिक्यॉरिटी स्टाफ के साथ बदसलूकी करने का आरोप है.
एम्स की मुख्य सेक्युरिटी आॅफिसर आर एस रावत ने सोमनाथ भारती के खिलाफ हौजखास थाने में मामला दर्ज करवाया था, जिसके बाद पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया.
सोमनाथ ने ट्वीट कर अपने गिरफ्तार होने की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि मुझे गिरफ्तार कर हौजखास थाने में रखा गया है.
रावत ने दिल्ली के हौज खास पुलिस थाने में शिकायत की थी कि भारती ने नौ सितंबर को सुबह लगभग 9.45 बजे सरकारी एम्स की चारदीवारी को जेसीबी से नुकसान पहुंचाने के लिए भीड़ को उकसाया. दीवार क्षतिग्रस्त करने से रोकने की कोशिश में छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.
साल 2015 में सोमनाथ भारती के खिलाफ उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था. उन पर अफ्रीकी महिलाओं के साथ बुरा बर्ताव करने के आरोप भी लग चुके हैं.
सोमनाथ की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि चुनाव का वक्त है ऐसी खबरें आती रहेंगी.
पिछले 24 घंटे के अंदर यह दूसरे आप विधायक की गिरफ्तारी है. बुधवार को दिल्ली पुलिस ने साले की पत्नी से छेड़छाड़ के आरोप में आप विधायक अमानतुल्लाह को गिरफ्तार किया था. हालांकि, अब उन्हें बेल मिल गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)