advertisement
शिवसेना ने मुंबई के आरे क्षेत्र में पेड़ों की कटाई को लेकर अपनी सहयोगी पार्टी BJP के शीर्ष नेताओं को निशाने पर लिया है. पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है,
इसके अलावा शिवसेना ने कहा है कि आरे मुद्दे को जिस तरह से दबाया जा रहा है, वो और कुछ नहीं बल्कि तानाशाही है.
पार्टी ने कहा है, ''गंगा और यमुना का शुद्धिकरण प्रधानमंत्री के एजेंडा पर है, हालांकि मुंबई में जंगल कट रहा है, वो स्वीकार्य है.'' शिवसेना ने कहा है कि सरकार को रात में पेड़ काटने की कीमत चुकानी होगी. इसके साथ ही पार्टी ने कहा है कि हम विकास के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन पेड़ कटने के खिलाफ हैं.
बता दें कि हाल ही में शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने आरे मामले पर कहा था,
आरे कॉलोनी को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट के 4 अक्टूबर के फैसले के बाद रात में पेड़ कटने पर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा था, ''मुंबई मेट्रो 3, एक प्रोजेक्ट जिसे गर्व के साथ पूरा किया जाना चाहिए था, उसे शर्म, कपट और भारी पुलिस बल के साथ रात में आगे बढ़ाना पड़ रहा है.'' बता दें कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने 4 अक्टूबर को आरे कॉलोनी को वन क्षेत्र घोषित करने और वहां पेड़ों की कटाई संबंधी बीएमसी का एक फैसला रद्द करने से इनकार कर दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)