advertisement
दो दिन पहले एक महिला और उसके पति को मुंबई में अधिकारियों ने क्वॉरन्टीन कर दिया था, जबकि दोनों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. अधिकारियों के मुताबिक संबंधित कपल के बारे में उन्हें आरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट जारी हुआ था.
फिलहाल महिला का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद उसे छोड़ दिया गया है. महिला ने अब ऐप भी अपने फोन से हटा दिया है.
अधिकारियों ने अपनी सफाई में कहा है कि उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय से इसकी शिकायत मिली थी. बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा है कि उन्हें कोरोना संक्रमित मरीज़ के कांटेक्ट की जानकारी मिली, जो 'हाई रिस्क कांटेक्ट' था.
महिला ने माना कि उसने चार अप्रैल को ऐप डॉउनलो़ड की थी. लेकिन उसमें किसी भी तरह की स्वास्थ्य जानकारी नहीं भरी थी. 16 जनवरी को पत्नी के पास एक बीएमसी अधिकारी का फोन आया, जिसने उससे कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा. इसके बाद अधिकारी ने महिला की सोसायटी के सचिव को फोन किया. जब महिला नीचते उनसे मिलने आई तो वहां अधिकारी भी मौजूद था.
महिला ने अधिकारी से साफ कहा कि वह लॉकडॉउन के दौरान घर से बाहर ही नहीं निकली है. पति और पत्नी दोनों को सांताक्रूज के एक होटल में क्वारंटाइन किया गया था.
बता दें भारत मे कोरोना के कुल मामले 15,700 का आंकड़ा पार कर चुके हैं. इसमें सबसे ज्यादा संक्रमण महाराष्ट्र में फैला है, जहां 3,651 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके अलावा दिल्ली में 1893 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं राजस्थान में 1351 और तमिलनाडु में 1352 लोगों में कोरोना संक्रमण का टेस्ट पॉजिटिव आया है.
दुनिया में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में सामने आए हैं, जहां पॉजिटिव लोहगों का आंकड़ा 7,38,000 पार कर चुका है. वहीं स्पेन में 1,94,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. इटली में 1,75,900 और फ्रांस में 1,51,000 से ज्यादा लोगों में कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है.
पढ़ें ये भी: गर्भवती का आरोप- कोरोना फैलाने का आरोप लगाकर की पिटाई,बच्चे की मौत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)