advertisement
आरुषि मर्डर केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट से बरी किए जाने के बाद पहली बार राजेश तलवार और नुपूर तलवार ने अपनी बात रखी. ‘हॉटस्टार’ से बातचीत में उन्होंने जेल में बिताए चार साल लंबी कैद के बारे में खुलकर बातें की.
तलवार दंपति ने कहा-हम जिंदा है, वही काफी है. नुपूर ने कहा कि उन्होंने हर पल आरुषि को याद किया. लेकिन जेल में एक युवा लड़की थी, जिसने कुछ हद तक आरुषि की कमी को दूर किया.
जेल से बाहर आए तलवार दंपति को दो हफ्ते हो चुके है. लेकिन अब भी वे सामान्य नहीं हो पाए हैं. इंटरव्यू के दौरान नूपुर ने कहा कि बीते दिन काफी दर्द भरे रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह फिर से पुराने दिनों को याद नहीं करना चाहती. जब उनसे यह पूछा गया कि उनको क्या लगता है कि आरुषि की हत्या किसने की? इस पर नूपुर ने कहा- “मैं इसे भगवान पर छोड़ती हूं.”
हाईकोर्ट के आदेश के बारे में नूपुर कहा, यह हमारे लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था. उन्होंने कहा, जेल में कुछ लड़कों ने आकर लगे लगकर मुझे और राजेश को हमारे बरी होने की खबर दी. हम दोनों फूट-फूट कर रो पड़े.
नूपुर के मुताबिक, ‘‘यह हमारे लिए काफी भावुक क्षण था. हम आरुषि के बारे में सोच रहे थे और उसे याद कर रहे थे. यह एक ऐसा हादसा है, जिसे हम कभी नहीं भूल सकते.’’
उन्होंने कहा, ‘‘जेल की सजा का सामना करना आसान नहीं. यह आपकी आजादी को खत्म कर देता है. कलंक का सामना करना पड़ता है.’’
बता दें कि तलवार दंपति की इकलौती बेटी आरुषि तलवार का शव उनके नोएडा स्थित फ्लैट से 16 मई 2008 को बरामद हुआ था. उसके अगले ही दिन उनके नौकर हेमराज की बॉडी भी मिली थी. नवंबर 2013 में इस मामले में लोअर कोर्ट ने तलवार दंपति को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. बाद में 13 अक्टूबर 2017 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें बरी किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)