Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PU छात्रसंघ चुनाव में CYSS जीती, आयुष खटकर प्रेसिडेंट, मान, केजरीवाल ने दी बधाई

PU छात्रसंघ चुनाव में CYSS जीती, आयुष खटकर प्रेसिडेंट, मान, केजरीवाल ने दी बधाई

PU Elections: पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में CYSS की 2712 वोट से जीत

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>जीत के बाद आयुष खटकर</p></div>
i

जीत के बाद आयुष खटकर

(फोटो: क्विंट हिंद)

advertisement

पंजाब यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में प्रेसिडेंट पद पर आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) ने शानदार जीत हासिल की है. सीवाईएसएस के प्रधान पद के उम्मीदवार आयुष खटकर, एबीवीपी के हरीश गुज्जर को करीब 650 वोटों से हराकर पीयू के नए अध्यक्ष बने हैं. सीवाईएसएस को सबसे ज्यादा 2712 वोट मिले हैं.

केजरीवाल ने ट्वीट कर दी बधाई, लिखा "आप युवाओं की पार्टी है"

मतदान के नतीजे आने के बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर आयुष खटकर को बधाई दी और लिखा, 'आप' के छात्र संगठन सीवाईएसएस को पंजाब यूनिवर्सिटी चुनाव में शानदार जीत मिली है. आयुष खटकर को प्रेसिडेंट बनने पर बहुत-बहुत बधाई! आज देश भर का युवा “आप” की ओर बड़ी उम्मीद से देख रहा है, बड़ी संख्या में जुड़ रहा है. “आप” युवाओं की पार्टी है. युवा ही भविष्य में देश की बागडोर संभालेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

CYSS के जीत ने भगत सिंह की सोच को मजबूत किया - भगवंत मान

सीवाईएसएस की जीत पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आयुष कटकर को बधाई दी और ट्वीट कर कहा, "युवा चाहें तो देश की तकदीर बदल सकते हैं. आज पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इसे साबित कर दिया है. आम आदमी पार्टी के सीवाईएसएस के छात्रसंघ चुनाव में शानदार जीत ने भगत सिंह की सोच को और मजबूत किया है. आयुष खटकड़ और पूरी टीम को बधाई.

आपको बता दें कि आप की छात्र इकाई सीवाईएसएस ने पहली बार छात्र चुनाव में हिस्सा लिया था और पहली बार में ही जीत हासिल कर ली. कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर छात्र संघ चुनाव के इनचार्ज बनाए गए थे.

इसी बीच कैबिनेट मंत्री हेयर तथा चुनाव इनचार्ज ने भी बधाई दी और BJP पर निशाना साधते हुए कहा, "पंजाब यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में आप की छात्र इकाई सीवाईएसएस की बड़ी जीत हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की नीतियों की जीत है. BJP की साम्प्रदायिक सोच और ऑपरेशन लोटस को युवाओं ने नकारा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT