पाकिस्तान बातचीत चाहता है, जंग नहींः अब्दुल बासित

बासित ने कहा- मसले गंभीर जरूर हैं लेकिन उनका हल बातचीत से ही निकलेगा

तरुण अग्रवाल
भारत
Published:
पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित  (फोटो: IANS)
i
पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित (फोटो: IANS)
null

advertisement

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच सुलह की कोशिश की है. पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा है कि दोनों देशों के बीच समस्या का हल बातचीत से निकाला जा सकता है.

बासित ने कहा है पाकिस्तान भारत के साथ मौजूदा तनाव जैसी स्थिति नहीं चाहता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पॉजिटिव सोच रखता है. दोनों देशों के बीच भले ही गंभीर मसले हैं लेकिन उन्हें जंग की बजाय बातचीत से भी सुलझाया जा सकता है.

पाकिस्तान लगातार युद्ध जैसी स्थिति में नहीं रहना चाहता. हमारा रुख सकारात्मक है लेकिन इसके लिए दोनों को आगे आना होगा. हम दो देशों के बीच गंभीर समस्याएं हैं, हम उनसे भाग नहीं सकते. मुद्दों पर व्यापक बातचीत के लिए पाकिस्तान सरकार तैयार है लेकिन इसके लिए भारत को भी तैयार होना पड़ेगा.
<b>अब्दुल बासित, पाक उच्चायुक्त</b>

भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा रिश्तों को सुधारने के लिए आगे बढ़ने की बात करते हुए अब्दुल बासित ने कहा, 'अब वक्त आ गया है कि हम अपना मन बना लें कि हमें यथास्थिति में बने रहना है या अपने रिश्तों में नई शुरुआत लानी है.'

पठानकोट अटैक के बाद भारत ने लगाई थी बातचीत पर रोक

इसी साल दो जनवरी को पठानकोट में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान के खिलाफ कई सबूत मिले थे. पहले पाकिस्तान ने हमले के दोषियों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही थी. लेकिन बाद में पाकिस्तान ने भारत की ओर से दिए गए सबूतों को झूठा करार दे दिया था. इसके बाद भारत की तरफ से यह कहा गया था कि पहले पाकिस्तान हमले के दोषियों के खिलाफ एक्शन ले, उसके बाद बातचीत होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT