advertisement
भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी को हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया. लेकिन अब अभिजीत बनर्जी ने इस पुरस्कार को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर वो भारत में होते तो उन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित नहीं किया जाता.
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में पहुंचे नोबेल विनर अभिजीत बनर्जी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि भारत में अच्छे टैलेंट की कमी है. लेकिन एक तरह का सिस्टम जरूरी है. उन्होंने कहा कि अकेले कोई भी कुछ नहीं कर सकता है. जिसके लिए उन्हें क्रेडिट मिला उसके पीछे कई लोगों की मेहनत जुड़ी हुई है.
अभिजीत बनर्जी ने वैश्विक गरीबी खत्म करने की दिशा में भी काफी काम किया है. उन्होंने ऐसी आर्थिक नीतियों पर रिसर्च की, जो वैश्विक गरीबी को कम करने में मददगार साबित हुईं. साल 2003 में उन्होंने एस्तेय डिफ्लो और सेंडहिल मुलैंटन के साथ मिलकर अब्दुल लतीफ जमील पॉवर्टी एक्शन लैब (JPAL) की नींव रखी. साल 2009 में JPAL को डेवलेपमेंट को-ऑपरेशन कैटेगरी में बीबीवीए फाउंडेशन का फ्रंटियर नॉलेज अवॉर्ड मिला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)