Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्वागत विंग कमांडर अभिनंदन: राष्ट्रपति-पीएम ने कहा, तुम पर गर्व है

स्वागत विंग कमांडर अभिनंदन: राष्ट्रपति-पीएम ने कहा, तुम पर गर्व है

एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान शुक्रवार रात वाघा बॉर्डर के जरिए अपने वतन लौटे.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
1 मार्च की रात वतन वापस लौटे विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान
i
1 मार्च की रात वतन वापस लौटे विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान
(फोटो: PTI/Altered by The Quint)

advertisement

एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान शुक्रवार रात वाघा बॉर्डर के जरिए अपने वतन लौटे. उन्हें लेने के लिए एयरफोर्स के अधिकारी वाघा बॉर्डर पहुंचे. उनके वतन लौटने के बाद से पूरे देश में उनका स्वागत किया जा रहा है. राजनीति से लेकर फिल्म और खेल जगत की हस्तियों ने जांबाज पायलट का स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर विंग कमांडर का स्वागत किया.

शुक्रवार रात वाघा-अटारी बॉर्डर के जरिए वापस लौटे विंग कमांडर पायलट अभिनंदन

पाटलट के साथ पाकिस्तान के विदेश ऑफिस में भारतीय मामलों की डायरेक्टर डॉ. फरिहा बुगती और आईएएफ ग्रुप कैप्टन जॉय थॉमस कुरियन थे मौजूद

भारतीय वायुसेना के अधिकारी वाघा-अटारी बॉर्डर पर विंग कमांडर को लेने पहुंचे थे

27 फरवरी को पीओके में विमान गिरने के बाद पाकिस्तान ने लिया था कस्टडी में

28 फरवरी को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने किया था लौटाने का ऐलान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

राजनीति से लेकर खेल जगत ने किया सलाम

कप्तान कोहली ने विंग कमांडर को बताया असली हीरो

वायुसेना ने कहा, 'अपने वॉरियर पर गर्व है'

अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव ने किया विंग कमांडर को सलाम

राष्ट्रपति कोविंद ने किया पायलट का स्वागत, वायुसेना को दी शुभकामनाएं

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का देश में वापस स्वागत करते हुए कहा, ‘ विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान, स्वदेश लौटने पर आपका हार्दिक स्वागत है। पूरे देश को आपके साहस, कर्तव्य-परायणता, तथा प्रबल आत्मगौरव पर नाज है। आपको और हमारी वायु सेना को भविष्य में सदैव सफलता के लिए मेरी शुभकामनाएं.’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रक्षा मंत्री ने अभिनंदन वर्तमान को बताया इंसपीरेशन

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने लिखा कि, ‘आप पर गर्व है विंग कमांडर अभिनंदन. पूरा देश को आपकी बहादुरी पर गर्व है. वंदे मातरम्’

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लिखा जय हिंद

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर पायलट की वतन वापसी पर खुशी जाहिर की

पीएम मोदी ने कहा, 'देश को तुम पर गर्व है'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘स्वागत विंग कमांडर अभिनंदन. पूरे देश को आपकी बहादुरी पर गर्व है. हमारे सशस्त्र बल 130 करोड़ भारतीयों के लिए इंस्पीरेशन हैं. वंदे मातरम्’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया पायलट की बहादुरी को सलाम

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने किया स्वागत

Published: 01 Mar 2019,10:16 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT