advertisement
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ब्रिटिश सांसद डेबी अब्राहम्स को डिपोर्ट किए जाने के सरकार के फैसले का समर्थन किया है. सिंघवी ने ट्विटर पर लिखा कि उनका डिपोर्टेशन जरूरी था, क्योंकि वो सिर्फ एक सांसद नहीं, पाकिस्तान प्रायोजित हैं. सिंघवी का ये बयान उनकी पार्टी के सांसद शशि थरूर के बयान से एकदम उलट है, जिन्होंने इस पूरे मामले पर सरकार की आलोचना की थी.
वहीं, कांग्रेस सासंद शशि थरूर ने सरकार की आलोचना करते हुए पूछा था कि अगर कश्मीर में सबकुछ ठीक है, तो क्या सरकार को आलोचकों को वहां के हालात खुद देखने की अनुमति नहीं देनी चाहिए?
यूके में इंडियन हाई कमीशन ने कहा है कि डेबी अब्राहम्स के पास वैलिड वीजा नहीं था. ट्विटर पर इंडियन हाई कमीशन ने लिखा, 'मिशन ने इंडियन इमिग्रेशन अधिकारियों से कंफर्म की है कि डेबी अब्राहम्स के पास वैलिड वीजा नहीं था. इसके अलावा, ब्रिटेन के नागरिकों को वीजा ऑन अराइवल का कोई प्रावधान नहीं है. उसके मुताबिक, उनसे वापस लौटने का अनुरोध किया गया था.'
डेबी अब्राहम्स भारत सरकार के जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के कदम की मुखर विरोधी रही हैं. 5 अगस्त 2019 को जब आर्टिकल 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए गए तो उसके कुछ दिन बाद अब्राहम्स ने यूके में भारत के हाईकमिश्नर को खत लिखकर विरोध जताया था. अब्राहम्स ने कहा था कि इस कदम से “कश्मीर के लोगों के विश्वास से धोखा किया गया”.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)