advertisement
पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम, पुड्डुचेरी विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान हो चुके हैं. अब एबीपी-सीवोटर (ABP-CVoter) का नया ओपिनियन पोल सामने आया है. इस सर्वे के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में बीजेपी को फायदा हो सकता है लेकिन ममता बनर्जी सरकार बनने का अनुमान जताया गया है. वहीं तमिलनाडु में 10 साल से काबिज AIADMK को सत्ता से हटाकर DMK और उसकी सहयोगी पार्टियों की सरकार बनने का अनुमान है, केरल की बात करें तो सीएम पिनराई विजयन के गठबंधन एलडीएफ को सत्ता मिलती दिख रही है. वहीं असम में बीजेपी की सरकार बनी रहेगी, पुडुचेरी में सरकार बदलने का अनुमान जताया जा रहा है यहां एनडीए को बढ़त मिलने का अनुमान जताया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined