Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20192019 चुनाव। अगर यूपी में महागठबंधन बना तो NDA बहुमत से दूर: सर्वे

2019 चुनाव। अगर यूपी में महागठबंधन बना तो NDA बहुमत से दूर: सर्वे

ये सर्वे देशभर की 543 लोकसभा सीटों पर की गई है और 15 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
ये सर्वे देशभर की 543 लोकसभा सीटों पर की गई है और 15 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई है.
i
ये सर्वे देशभर की 543 लोकसभा सीटों पर की गई है और 15 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई है.
(फोटोः The Quint)

advertisement

2019 लोकसभा चुनाव से पहले एबीपी न्यूज ने अपने सर्वे में जनता का रुख जानने की कोशिश की. ये सर्वे देशभर की 543 लोकसभा सीटों पर की गई है और 15 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई है. सर्वे के मुताबिक, अगर मौजूदा गठबंधन के हिसाब से ही चुनाव होते हैं तो एनडीए सरकार की वापसी होगी. लेकिन अगर यूपी में महागठबंधन बनता है तो एनडीए बहुमत से बाहर होगा.

केस 1: मौजूदा गठबंधन में रहे UPA, NDA

सर्वे के मुताबिक, अगर अभी चुनाव हुए और यूपीए और एनडीए मौजूदा गठबंधन के हिसाब से ही रहे तो एनडीए को कुल 300 सीटें और यूपीए को 116 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य के खाते में 127 सीटें जाती दिख रही हैं. इस हिसाब से एनडीए का वोट शेयर 38%, यूपीए का 26% और अन्य का 36% हो सकता है.

(फोटो: तरुण अग्रवाल\क्विंट हिंदी)

केस 2- यूपी में महागठबंधन हुआ

अगर यूपी में महागठबंधन बना तो कुल 543 सीटों में एनडीए को 261, यूपीए को 119, अन्य को 163 सीटें मिल सकती हैं.

इसी सर्वे के मुताबिक, अगर यूपी में महागठबंधन नहीं बना तो राज्य की 80 लोकसभा सीटों में से 70 सीटें एनडीए के खाते में जा सकती हैं. 2 सीटें यूपीए के पास और 4-4 एसपी, बीएसपी के पास जाने का अनुमान है.

सर्वे में जब नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच बेहतर पीएम का सवाल पूछा गया तो 56 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी के नाम पर मुहर लगाई वहीं 36 फीसदी लोगों की राय में राहुल गांधी बेहतर पीएम होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Nov 2018,08:11 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT