Home News India MP, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में BJP को बहुमत नहीं, कांग्रेस आगे: सर्वे
MP, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में BJP को बहुमत नहीं, कांग्रेस आगे: सर्वे
जनता के मूड को भांपने के लिए एबीपी न्यूज और सी-वोटर का ओपिनियन पोल
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
null
null
✕
advertisement
चुनाव से पहले जनता का मूड भांपने के लिए एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ मिलकर सर्वे किया. 6 अक्टूबर को जारी किए गए 3 राज्यों के सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तीनों ही जगह विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी को घाटा होने वाला है. हालांकि लोकसभा चुनाव में बीजेपी का वोट प्रतिशत पार्टी का पलड़ा भारी कर सकता है.
एबीपी न्यूज-सी वोटर सर्वे के मुताबिक क्या है इन 3 राज्यों का हाल-
मध्य प्रदेश
कुल विधानसभा सीट- 230
कांग्रेस- 122
बीजेपी- 108
अन्य- 00
विधानसभा चुनाव में किसे कितने वोट?
बीजेपी- 41.5 %
कांग्रेस- 42.2 %
अन्य- 16.3 %
हालांकि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को ज्यादा वोट मिलते दिख रहे हैं.
मध्य प्रदेश में कुल 29 लोकसभा सीटों पर पार्टियों को मिलने वाला वोट प्रतिशत.
बीजेपी- 49%
कांग्रेस- 42 %
अन्य- 9 %
छत्तीसगढ़
कुल विधानसभा सीट- 90
कांग्रेस- 47
बीजेपी- 40
अन्य- 3
विधानसभा चुनाव में किसे कितने वोट?
कांग्रेस- 38.9 %
बीजेपी- 38.6%
अन्य- 22.5 %
लोकसभा चुनाव में बीजेपी को छत्तीसगढ़ से ज्यादा वोट मिलते दिख रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में कुल 11 लोकसभा सीटों परपार्टियों को मिलने वाला वोट प्रतिशत.
बीजेपी- 48%
कांग्रेस- 39%
अन्य- 13%
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
राजस्थान
कुल विधानसभा सीट- 200
कांग्रेस-142
बीजेपी- 56
अन्य- 2
विधानसभा चुनाव में किसे कितने वोट?
कांग्रेस- 50%
बीजेपी- 34%
अन्य- 16%
राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीटों पर पार्टियों को मिलने वाला वोट प्रतिशत.
बीजेपी- 47%
कांग्रेस- 43%
अन्य- 10%
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव होगा. सबसे पहले नक्सली प्रभावित इलाके में 12 नवंबर को वोटिंग होगी. उसके बाद बाकी बचे हुए इलाके में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. मध्यप्रदेश में 28 नवंबर और राजस्थान में 7 दिसंबर को वोटिंग होनी है. रिजल्ट 11 दिसंबर को आएगा.