advertisement
टाडा की एक विशेष अदालत ने अबू सलेम के शादी की अर्जी को अस्वीकार कर दिया. बता दें कि सलेम ने पिछले महीने कोर्ट में याचिका दायर कर शादी के लिए पैरोल मांगी थी, लेकिन गुरुवार को कोर्ट ने सलेम को उम्रकैद की सजा सुनाई, जिसके बाद अब सलेम की पूरी जिंदगी जेल की कालकोठरी में बीतने वाली है.
साल 2014 में कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि सलेम ने सुनवाई के लिए ट्रेन से लखनऊ जाने के दौरान एक लड़की सैय्यद बहार कौसर से निकाह किया. कौसर ने इसे झूठ बताया था. लेकिन 2015 में कौसर ने मुंबई की टाडा कोर्ट में एक अपील दायर करते हुए सलेम से निकाह के लिए अनुमति देने की मांग की थी.
लड़की ने कहा था कि पुलिस जांच से उसके चरित्र को ठेस पहुंची है और अब वह किसी से भी शादी नहीं कर सकती, इसलिए उसने सलेम से शादी करने का फैसला किया है. बाद में सलेम ने भी महिला से विवाह के लिए सहमति जताते हुए अदालत का रूख किया था.
वैसे रंगीन मिजाज सलेम का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस मोनिका के साथ भी जुड़ा . साल 1998 में सलेम ने दुबई में अपना किंग्स ऑफ कार ट्रेडिंग का बिजनेस शुरू किया था. इसी कंपनी के एक प्रोग्राम के दौरान ही उसकी दोस्ती मोनिका बेदी से हुई. नजदीकियां बढ़ी और फिर प्यार हो गया. दोनों की शादी की बात भी मीडिया में आती रही. लेकिन दोनों ने कभी शादी की बात नहीं मानी. सितंबर 2002 में पुर्तगाल के लिस्बन में सलेम के साथ मोनिका बेदी भी गिरफ्तार हुई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1991 में अबू सलेम ने एक नाबालिग लड़की को अगवा करके उससे शादी कर ली थी. उस लड़की का नाम समीरा बताया जाता है. हालांकि समीरा आजकल कहां है, उसकी कोई खबर नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)