advertisement
शाहजहांपुर की लॉ छात्रा के रेप के आरोप में फंसे बीजेपी नेता और पूर्व गृह राज्य मंत्री चिन्मयानंद को तो एसी की सुविधा मिली हुई है. लेकिन उनसे वसूली के आरोप में जेल में बंद छात्रा बीमार है. उसे इलाज भी नहीं मिल रहा है. यह आरोप है छात्रा के पिता का. उन्होंने कहा उनकी बेटी को इलाज की सुविधा नहीं मिल रही है.
द टेलीग्राफ में सूत्रों के हवाले से छपी खबर में कहा गया है कि अस्पताल में भर्ती चिन्मयानंद को प्राइवेट केबिन में रखा गया है. वहां एसी लगा है. छात्रा के पिता ने कहा कि वह जेल में जब अपनी बेटी से मिलने गए तो बेहद कमजोर दिख रही थी. उसे बुखार था. लेकिन जेल अधिकारी उसे इलाज नहीं मुहैया करा रहे हैं.
लड़की के पिता ने शाहजहांपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अस्पताल में भर्ती चिन्मयानंद से उनके समर्थक बेरोकटोक मिल रहे हैं. उन्हें वहां वो सारी सुविधाएं मिल रही हैं, जिनके वे आदी हैं.
20 सितंबर को चिन्मयानंद की गिरफ्तारी के बाद 23 सितंबर को संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल इंस्टीट्यूट लखनऊ में भर्ती कराया गया था. प्राइवेट कैबिनेट में शिफ्ट कराने से पहले दो दिन उन्हें आईसीयू में रखा गया था. शाहजहांपुर अदालत में चिन्मयानंद और छात्रा दोनों की ओर से जमानत याचिका दायर की गई है. दोनों याचिकाओं पर सुनवाई 30 सितंबर को होगी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)