Home News India हिमाचल: सड़क दुर्घटना में 7 की मौत, राष्ट्रपति, PM ने जताया शोक
हिमाचल: सड़क दुर्घटना में 7 की मौत, राष्ट्रपति, PM ने जताया शोक
इस घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
क्राइम सीन का प्रतीकात्मक फोटो
(फोटो: iStockphoto)
✕
advertisement
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार एक सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 शख्स घायल हो गया. इस घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया और पीड़ितों के घरनवालों के प्रति संवेदना जताई. मंडी जिले के पुलघराट इलाके के पास सुकेती खाद वाटर स्ट्रीम में सोमवार तड़के 3 बजे के करीब पिकअप वाहन गिर गया.
पुलिस ने कहा कि इस घटना में 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 1 ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया
हिमाचल प्रदेश के मंडी में हुई सड़क दुर्घटना के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की मदद के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में कहा,
हिमाचल प्रदेश के मंडी में सड़क हादसे की खबर से अत्यंत दुख हुआ है. सरकार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)