advertisement
बिहार के मुजफ्फरपुर में बीजेपी नेता की गाड़ी से कुचलकर 9 बच्चों की हुई मौत का मामला और गरमाता जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में बीजेपी नेता मनोज बैठा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. फिलहाल मनोज बैठा फरार हैं.
बता दें कि 24 फरवरी को मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से 9 स्कूली बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि 15 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए थे. ये हादसा तब हुआ जब बच्चे स्कूल की छुट्टी होने के बाद सड़क पार कर अपने घर जा रहे थे.
सोमवार को हादसे से पहले की सीसीटीवी तस्वीरें सामने आई है, जिसमें आरोपी बीजेपी नेता बोलेरो गाड़ी चलाते हुए नजर आ रहे हैं. देखिये सीसीटीवी फुटेज-
इस हादसे के बाद सोमवार को बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने घायल बच्चों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे में मारे गए हर बच्चों के परिवार को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश अधिकारियों को दिया था. साथ ही सीएम ने इस हादसे में घायल बच्चों के इलाज का निर्देश भी दिया है.
इस हादसे को लेकर विपक्ष के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सरकार पर सवाल उठाये हैं. तेजस्वी ने कहा,
साथ ही तेजस्वी ने बीजेपी नेता पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का लगाया आरोप. तेजस्वी ने कहा, “30 घंटे बीतने के बाद भी बच्चों को कुचलने वाला सुशील मोदी का खासम खास नेता अभी भी फरार है. उसके शराब का नशा उतरने का इंतजार किया जा रहा है. फिर उसके बाद सुशील मोदी उस कातिल को फोन कर बुलायेंगे कि बाबू नशा उतर गया तो आ जाओ. मैं हूं ना. ”
वहीं डिप्टी सीएम सुशिल मोदी ने कहा है, मैंने एसपी मुजफ्फरपुर से कहा कि मनोज बैठा पर कड़ी से कड़ी कारवाई होनी चाहिए. मासूमों की जान लेनेवालों पर कोई रहम नहीं होनी चाहिये.
(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)