Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अखलाक की हत्या के आरोपियों को BJP विधायक ने दिलवाई NTPC में नौकरी

अखलाक की हत्या के आरोपियों को BJP विधायक ने दिलवाई NTPC में नौकरी

स्थानीय BJP विधायक की मदद से बेल पर छूटे आरोपियों को NTPC में मिली नौकरी

द क्विंट
भारत
Updated:
 अखलाक को भीड़ ने मार दिया था
i
अखलाक को भीड़ ने मार दिया था
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

28 सितंबर को दादरी के बिसाहड़ा गांव में भीड़ ने गोमांस रखने के शक में अखलाक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. जिन लोगों पर अखलाक की हत्या करने का आरोप लगा था, वे सभी फिलहाल बेल पर जेल से बाहर हैं.

द हिंदू की खबर के मुताबिक हमले में शामिल 15 आरोपियों को NTPC में कॉन्ट्रेक्ट पर नौकरी दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय BJP विधायक तेजपाल नागर ने इनकी नौकरी लगवाई है.
हमले में अखलाक के बेटे दानिश को गंभीर चोटें आई थीं.

नागर का कहना है कि सभी आरोपी बेगुनाह हैं. इसलिए उन सभी को NTPC मैनेजमेंट से कहकर नौकरी पर रखवाया है. NTPC ने खबर पर सहमति जताई है. NTPC के एक प्रवक्ता ने ‘द हिंदू’ से कहा,

<b>हां, हमने बिसाहड़ा के बेरोजगार लड़कों को नौकरी दी है. लेकिन इसका अखलाक की मौत से कोई संबंध नहीं है. NTPC की पॉलिसी है कि उसके प्रोजेक्ट में प्रभावित लोगों को उनके क्वालिफिकेशन के आधार पर नौकरी दी जाती है, इसलिए बिसाहड़ा के कई लोगों को नौकरी दी गई.</b>

बिसाहड़ा के लोगों से तीस साल पहले आसपास के क्षेत्र में NTPC बनाने के लिए जमीन ली गई थी.

उमर अब्दुल्ला ने जताया विरोध

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट के जरिए आरोपियों को नौकरी दिए जाने की घटना पर गुस्सा और दुख जताया.

उन्होंने अखलाक के आरोपियों पर किए गए एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा मैंने कई ट्वीट लिखे और डिलीट कर दिए. कोई शब्द मेरी भावनाओं को बयां नहीं कर पा रहा है. मैं बस इतना जानता हूं कि ये वो भारत नहीं है, जिसे मैं जानता हूं, जिसे मैं प्यार करता हूं

डायरेक्टर और लेखक राकेश शर्मा ने भी आरोपियों को नौकरी दिए जाने पर हैरानी जताई.

ट्विटर पर आम लोगों ने भी घटना पर हैरानी, गुस्सा और निराशा जाहिर की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Oct 2017,10:57 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT