Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिजनौर:कोर्ट में चली ताबड़तोड़ गोलियां,पेशी पर लाए गए आरोपी की मौत

बिजनौर:कोर्ट में चली ताबड़तोड़ गोलियां,पेशी पर लाए गए आरोपी की मौत

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सीजेएम कोर्ट में पेशी के लिए आए आरोपी की गोली मारकर हत्या.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
बिजनौर कोर्ट में आरोपी की गोली मारकर हत्या
i
बिजनौर कोर्ट में आरोपी की गोली मारकर हत्या
(फोटोः ANI)

advertisement

उत्तर प्रदेश के बिजनौर की एक अदालत में मंगलवार दोपहर को एक दोहरे हत्याकांड के आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी शहनवाज अंसारी को बिजनौर जिला कोर्ट में सीजेएम के सामने पेश किया गया था. गोली लगने से शहनवाज अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट के अंदर गोलीबारी इतनी तेजी से की गई थी कि जज और वहां उपस्थित कर्मचारियों को गोली से बचाने के लिए कवर करना पड़ा.

कोर्ट रूम में सभी फर्श पर लेट गए

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट में मौजूद एक वकील ने बताया, कोर्ट रूम में जैसे से ही गोलियां चलाई गई, वहां मौजूद सभी लोग फर्श पर लेट गए. वकील ने बताया, वह भी अंदर ही थे और अपने मुवक्किल की जमानत के लिए कोर्ट पहुंचे थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फिल्मी अंदाज में तीन लोगों ने चलाई गोली

वकील अतुल सिसोदिया ने बताया, तीन लोग वहां पहुंचे और अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. गोली चलते ही वहां एक आदमी गिर गया. उन्होंने कहा यह सब फिल्मी अंदाज में हुआ. एक आदमी जिसे गोली लगी उसकी मौत हो गई.

शहनवाज ने की थी बीएसपी नेता की हत्या

शहनवाज अंसारी पर बीएसपी नेता हाजी एहसान और उसके भांजे की हत्या का आरोप था. हाजी एहसान नजीबाबाद विधानसभा सीट के प्रभारी थे. उनकी मई में हत्या की गई थी. हालांकि, इस हत्या को व्यापारिक मतभेद बताया गया था. हत्या के बाद शहनावाज अंसारी ने दिल्ली में आत्मसमर्पण कर दिया था. दिल्ली पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने के लिए लाई थी.

इस घटना पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा,

उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने कानून के राज को अपराध राज में बदल दिया है. अब अपराधी सीधे कोर्ट में घुसकर गोली मार रहे हैं और जज को अपनी जान बचानी पड़ रही है.
प्रियंका गांधी, कांग्रेस महासचिव

बिजनौर कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े गोली मारकर कैदी की हत्या सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर रही है. पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसमें एक पुलिसकर्मी के घायल होने की बात भी कही जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT