जल्लीकट्टू के समर्थन में आए कमल हासन

‘जल्‍लीकट्टू पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाना चाहिए, बल्कि इस संबंध में नियम तय होने चाहिए.’

शादाब मोइज़ी
भारत
Updated:


एक्टर कमल हसन खुलकर जल्लीकट्टू के सपोर्ट में आ गए हैं (फोटो: PTI)
i
एक्टर कमल हसन खुलकर जल्लीकट्टू के सपोर्ट में आ गए हैं (फोटो: PTI)
null

advertisement

तमिलनाडु में जल्लीकट्टू को लेकर हंगामा कम होता नहीं दिख रहा है. अब एक्टर कमल हासन खुलकर जल्लीकट्टू के सपोर्ट में आ गए हैं. हसन ने कहा, "जलीकट्टू पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाना चाहिए, बल्कि इस बारे में नियम तय होने चाहिए.”

कमल हासन ने कहा कि 20 साल से विधेयक की मांग हो रही है. कानून हमारी संस्कृति में दखलंदाजी दे रहा है और सरकार का दोहरा रवैया सामने आ रहा है.

कमल हासन यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि अगर आज एमजीआर जीवित होते और वह मुख्यमंत्री होते, तो वह खुद भी जल्लीकट्टू के समर्थन में बीच पर आते.

पुलिस और लोगों के बीच झड़प पर बोले हासन

जल्‍लीकट्टू पर हुई हिंसा पर कमल हासन ने कहा कि सोमवार को पुलिस ने जो कार्रवाई की, वे उससे चकित हैं. उन्‍होंने कहा, ''तोड़फोड़ कर रहे पुलिसकर्मियों का वीडियो देखकर मैं चौंक गया. उम्मीद है कि हमें स्पष्टीकरण दिया जाएगा, ताकि हमारा गुस्सा खत्म हो. जल्‍लीकट्टू को लेकर हर कोई भड़काऊ भाषण दे रहा था. यह पूरा प्रदर्शन गुस्से का परिणाम था.''

कमल हासन ने कहा कि जानवरों के अधिकारों के मामलों में दोहरा रवैया क्यों अपनाया जा रहा है? उन्‍होंने जानवरों पर अत्याचार के आरोप पर कहा कि सांडों की देखभाल पालतू जानवरों की तरह की जाती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Jan 2017,12:56 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT