मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी की

मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी प्रणय अशोक ने भी सुशांत के सुसाइड करने की बात को कंफर्म किया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी की
i
मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी की
null

advertisement

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा स्थित अपने घर में सुसाइड कर ली है. उन्होंने फांसी लगाकर जान दी है.

मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी प्रणय अशोक ने भी सुशांत के सुसाइड करने की बात को कंफर्म किया है, उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अब तक किसी भी तरह का नोट नहीं मिला है. क्विंट के साथ बातचीत में एडीशनल सीपी वेस्ट रीजन मनोज शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.

अब तक सुसाइड की आधिकारिक वजह का पता नहीं चल पाया है. लेकिन क्विंट को मिली जानकारी के मुताबिक वे पिछले 6 महीनों से डिप्रेशन से जूझ रहे थे.

21 जनवरी 1986 को पटना में पैदा हुए सुशांत सिर्फ 34 साल के थे. वह कुछ उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने हाल के सालों में इंडस्ट्री के बाहर से आकर फिल्मों में अपना बड़ा नाम बनाया था.

कुछ दिन पहले पूर्व मैनेजर ने की थी सुसाइड

बता दें कुछ दिन पहले सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा ने भी बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी थी.घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. तब सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा था, “ये बहुत दुखद खबर है. दिशा के परिवार और दोस्तों को मेरी सांत्वना. ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे.”

दिशा की सुसाइड पर सुशांत सिंह राजपूत की पोस्ट
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सुशांत ने 2013 में काई पो चे फिल्म से डेब्यू किया था. इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था. इसके बाद उन्हें शुद्ध देशी रोमांस, डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी, एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, केदारनाथ जैसी फिल्मों का हिस्सा बनते देखा गया. उन्होंने परिणीति चोपड़ा के साथ शुद्ध देशी रोमांस में भी काम किया है. छिछोरे में भी उन्होंने शानदार एक्टिंग की थी. उनकी आखिरी फिल्म ड्राइव थी.

फिल्मों से पहले सुशांत ने पवित्र रिश्ता, किस देश में है मेरा दिल जैसे सीरियलों में भी काम किया है.

सुशांत सिंह राजपूत का जन्म पटना में हुआ. उनके भाई नीरज कुमार बबलू विधायक हैं, उनकी भाभी बिहार में ही विधान परिषद की सदस्य हैं. उनके परिवार में उनके बड़े भाई, दो बहनें और पिताजी डॉक्टर के के सिंह हैं. सुशांत ने अपनी मां को 2002 में ही खो दिया था, जब वे केवल 16 साल के थे.

पढ़ें ये भी: केजरीवाल-शाह की मीटिंग खत्म:घर-घर सर्वे,6 दिन में टेस्टिंग तिगुनी

यह एक डिवेल्पिंग खबर है, इसे नए इनपुट के साथ अपडेट किया जा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Jun 2020,02:39 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT