advertisement
अडाणी ग्रुप अब न्यूज पोर्टल 'द वायर' और इसके संपादकों के खिलाफ मानहानि के सभी केस वापस लेने को तैयार है. न्यूज एजेंसी IANS ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है. दरअसल, 'द वायर' के कई आर्टिकल को अडाणी ग्रुप ने अपने खिलाफ और मानहानि लायक पाया था. ग्रुप ने इसके बाद अहमदाबाद के एक कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया था. अडाणी पॉवर महाराष्ट्र लिमिटेड ने वेब पोर्टल के खिलाफ दो मुकदमे किए थे, जबकि समूह की कंपनी अडाणी पेट्रोनेट पोर्ट दाहेज लिमिटेड ने पोर्टल के खिलाफ मानहानि का एक मामला दायर किया था.
पोर्टल के अलावा, इसके फाउंडर एडिटर सिद्धार्थ वरदराजन और एम.के. वेणु, और सिद्धार्थ भाटिया, मोनाबिना गुप्ता, पामेला फिलिपोस और नूर मोहम्मद के खिलाफ भी मामला दायर किया गया था. अब सिद्धार्थ वरदराजन का कहना है
"हम समझते हैं कि अडाणी ग्रुप ने अपने कई बिजनेस को लेकर पिछले 2 साल से 'द वायर' के कई आर्टिकल के खिलाफ सभी मानहानि मामले, आपराधिक और सिविल मामलों को वापस लेने के लिए कदम बढ़ाया है. जब ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो हम एक बयान जारी करेंगे."
कंपनी के इस कदम को 'टाइमिंग' के नजरिए से भी देखा जा रहा है. टाइमिंग सिर्फ इसी फैसले में नहीं बल्कि रिलायंस कम्युनिकेशन के उस फैसले में भी देखा जा रहा है, जिसमें कंपनी ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज किए गए मामले वापस ले लिए हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे. हो सकता है कि इसका कोई संबंध चुनाव नतीजों से हो, लेकिन जोड़ने वाले इन फैसलों को इससे भी जोड़ रहे हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)