advertisement
सोमवार 29 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) शुरू हो रहा है. माना जा रहा है कि सत्र के शुरुआती दिनों में केंद्र सरकार दोनों कृषि कानूनी को वापस ले लेगी. अब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के लिए शोक प्रस्ताव पास करने की मांग की है.
अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लिखे खते में कहा, ''मैं आपसे गंभीरता के साथ निवेदन करता हूं कि किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति आदर दिखाते हुए एकजुट होकर शओक प्रस्ताव पास किया जाए. इस प्रस्ताव से हम अपने त्याग करने वाले किसान भाई-बहनों के प्रति आभार जाता पाएंगे.''
एक साल से जारी किसान आंदोलन की वजह से पीएम नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया है. संसद के शीतकालीन सत्र में कानूनों को वापस लिए जाने की प्रक्रिया पूरी की जानी है. संसद का शीत सत्र 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक चलेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)