Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Aditya Srivastava: पहले IPS, अब UPSC रैंक 1- कौन हैं सिविल सेवा परीक्षा 2023 के टॉपर?

Aditya Srivastava: पहले IPS, अब UPSC रैंक 1- कौन हैं सिविल सेवा परीक्षा 2023 के टॉपर?

Aditya Srivastav: लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने 12वीं पास करने के बाद आईआईटी कानपुर से बीटेक किया.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>पहले IPS अब UPSC रैंक 1, कौन हैं सिविस सेवा परीक्षा 2023 टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव</p></div>
i

पहले IPS अब UPSC रैंक 1, कौन हैं सिविस सेवा परीक्षा 2023 टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव

फोटो- क्विंट हिंदी 

advertisement

UPSC Civil Services 2023 Result: संघ लोकसेवा आयोग ने मंगलवार, 16 अप्रैल को सिविल सेवा परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित कर दिए. इस बार आदित्य श्रीवास्तव ने UPSC की इस परीक्षा में टॉप किया है. जबकि दूसरे स्थान पर अनिमेष प्रधान और तीसरे पर डोनुरु अनन्या रेड्डी हैं.

यूपीएससी 2023 परीक्षा 1016 कैंडिडेट ने पास किया है. ये परीक्षाएं मई (प्री) और सितंबर (मेन्स) 2023 में आयोजित की गयी थीं. वहीं इंटरव्यू 2 जनवरी से 9 अप्रैल तक अलग-अलग चरणों में लिए गए थे.

कौन हैं आदित्य श्रीवास्तव?

आदित्य श्रीवास्तव लखनऊ के रहने वाले हैं. आदित्य श्रीवास्तव वर्तमान में पश्चिम बंगाल में अंडर ट्रेनिंग आईपीएस के पद पर कार्यरत हैं. उनके पिता अजय श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में एएओ के पद पर कार्यरत हैं. जबकि एक छोटी बहन नई दिल्ली से सिविल परीक्षा की तैयारी कर रही है. आदित्य की मां आभा श्रीवास्तव होममेकर महिला हैं.

आदित्य श्रीवास्तव का बचपन लखनऊ के मवैया इलाके में बीता और शुरुआती पढ़ाई सीएमएस अलीगंज में हुई. 12वीं पास करने के बाद आदित्य ने आईआईटी कानपुर से बीटेक किया और कुछ दिनों के लिए निजी कंपनियों में नौकरी करने के बाद यूपीएससी 2022 की परीक्षा में AIR 236 रैंक हासिल किया था. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी 2023 परीक्षा में तीसरा अटेम्पट दिया और टॉपर बने.

आदित्य के पिता अजय श्रीवास्तव ने समाचार एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में कहा, "यह हमारे लिए खुशी की बात है. आदित्य ने हमारे सपने को पूरा किया जो हमने उसके बचपन से सपना देखा है. यह उनकी कड़ी मेहनत और भगवान के आशीर्वाद का नतीजा है."

"आदित्य ने 2021 में (यूपीएससी सिविल सेवा) परीक्षा दी थी लेकिन तब उसका प्री एग्जाम नहीं हो पाया था. इसके बाद उसने 2022 में परीक्षा दी और फिलहाल IPS की ट्रेनिंग कर रहा. इस बार आदित्य ने फिर से परीक्षा दी और रैंक वन हासिल हुआ."
अजय श्रीवास्तव, यूपीएससी 2023 टॉपर आदित्य श्रीवास्तव के पिता

टॉप 10 में कौन-कौन शामिल?

यूपीएससी 2023 परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव को पहला रैंक मिला है. दूसरा स्थान अनिमेष प्रधान को मिला है. वहीं तीसरा स्थान दोनरु अनन्या रेड्डी ने हासिल किया है.

इसके अलावा पीके सिद्धार्थ रामकुमार, रूहानी, सृष्टि दवास, अनमोल राठौड को क्रमश: 4, 5, 6, 7 रैंक मिला है. वहीं आशीष कुमार, नौशीन और ऐश्वर्यम प्रजापति को 8, 9, 10 वां रैंक मिला हैं.

9 वां रैंक हासिल करने वाली नौशीन जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) के सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग की आवासीय कोचिंग अकादमी (RCA) की छात्र हैं. इस साल यूपीएससी के नतीजों में RCA के कुल 31 छात्रों ने परीक्षा पास किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT