Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तनिष्क को मिला विज्ञापन क्लब का समर्थन- ‘सरकार करे कड़ी कार्रवाई’

तनिष्क को मिला विज्ञापन क्लब का समर्थन- ‘सरकार करे कड़ी कार्रवाई’

तनिष्क के विज्ञापन में एक घर में गोद भराई का उत्सव दिखाया गया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: Altered by Quint)
i
null
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

टाटा ग्रुप के ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क (Tanishq) के एक ऐड पर विवाद होने के बाद अब विज्ञापन क्लब इसके समर्थन में आए है. एडवर्टाइजिंग क्लब ने तनिष्क विज्ञापन की आलोचना को क्रिएटिव अभिव्यक्ति पर हमला बताया और कहा कि ये काफी गंभीर बात है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी तनिष्क को सपोर्ट मिला है.

तनिष्क के विज्ञापन में एक घर में गोद भराई का उत्सव दिखाया गया है. घर के माहौल से ऐसा लगता है कि एक मुस्लिम परिवार में एक हिंदू बहु की गोद भराई का कार्यक्रम हो रहा है. विज्ञापन के आखिर में युवती कहती है- ‘ये रस्म तो आपके घर में होती भी नहीं है’ तो सास जवाब देती हैं कि- ‘बिटिया को खुश रखने की रस्म तो हर घर में होती है.’ इसी मोड़ पर विज्ञापन खत्म हो जाता है.

इंटरनेशनल एडवर्टाइजिंग एसोसिएशन (IAA) के इंडिया चैप्टर ने भी तनिष्क के साथ एकजुटता दिखाते हुए घटना को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया. IAA ने इस हमले के खिलाफ सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

IAA ने अपने बयान में कहा, "जिन घटनाओं के कारण तनिष्क का विज्ञापन वापस लिया गया है, वो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. हम व्यक्तिपरक मामलों पर हर व्यक्ति की राय का सम्मान करते हैं, लेकिन उन्हें असामाजिक व्यवहार नहीं करना चाहिए. हम संबंधित सरकारों से अपील करते हैं कि वो इस तरह के धमकाने वाले व्यवहार के बारे में गंभीरता से विचार करें और जरूरी कार्रवाई करें, ताकि बिजनेस अपने ब्रांड का मैसेज सुरक्षित माहौल में बता पाएं."

IAA के इस बयान में एडवर्टाइजिंग एजेंसीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया (AAAI) और द एडवर्टाइजिंग क्लब (TAC) का भी समर्थन प्राप्त है.

वहीं, एडवर्टाइजिंग क्लब ने अपने बयान में कहा, "भारतीय मीडिया और विज्ञापन उद्योग की ओर से एडवर्टाइजिंग क्लब तनिष्क और उसके कर्मचारियों को नई ज्वेलरी लाइन पर उनके विज्ञापन के संबंध में धमकी और टारगेट करने की कड़ी निंदा करता है."

इसके पहले विज्ञापनों की देखरेख करने वाली स्वनियंत्रित संस्था ASCI में भी तनिष्क के विज्ञापन को लेकर शिकायत की गई. एडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) में तनिष्क के विज्ञापन के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई कि ये विज्ञापन 'सांप्रदायिकता मिलावट को बढ़ावा देता' है, लेकिन ASCI ने कहा है कि ये किसी कोड का उल्लंघन नहीं है.

तनिष्क ने वापस लिया विज्ञापन

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बाद तनिष्क ने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विज्ञापन को वापस ले लिया है. कंपनी ने एक बयान में कहा,

“‘एकत्वम’ अभियान के पीछे हमारा विचार ये था कि अलग-अलग जीवन जीने वाले लोग, स्थानीय समुदाय और परिवार साथ आएं और हमारी एकता का जश्न मनाएं. लेकिन विज्ञापन से काफी गंभीर प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं, जो कि इसके लक्ष्य के विपरीत हैं. हमें दुख है कि इससे लोगों की भावनाओं को चोट पहुंची है और हम अपने कर्मचारियों, सहयोगियों और स्टोर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये विज्ञापन हटा रहे हैं.”

सोशल मीडिया पर लोगों ने इस विज्ञापन को ‘लव जिहाद’ से जोड़ते हुए हिंदुओं के खिलाफ बताया था. कांग्रेस सांसद शशि थरूर समेत कई नेताओं ने ट्रोलिंग की आलोचना की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Oct 2020,10:29 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT