advertisement
उत्तर प्रदेश में मदरसों में स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. प्रदेश के सभी मदरसों के लिए मदरसा शिक्षा परिषद की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का आयोजन झंडा फहराने और राष्ट्रगान के साथ शुरू किया जाए. इसके बाद स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाए.
इसके अलावा, स्वतंत्रता दिवस के दिन कौन से कार्यक्रम कराए जाएं, इसकी पूरी लिस्ट इस एडवाइजरी में शामिल है. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के उपनिदेशक और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को संबोधित इस एडवाइजरी में सभी मदरसों को लिस्ट में दिए कार्यक्रम के अनुसार आयोजन कराने का निर्देश देने के लिए कहा गया है. एडवाइजरी में ये भी लिखा है कि इन कार्यक्रमों की पूरी जानकारी बोर्ड को एक सप्ताह के अंदर दी जाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)