Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तालिबान के राज में खुद को यूं बयां कर रहीं अफगानिस्तान की महिलाएं - तस्वीरें

तालिबान के राज में खुद को यूं बयां कर रहीं अफगानिस्तान की महिलाएं - तस्वीरें

जानी-मानी आर्टिस्ट शमसिया हसानी ने तालिबान के राज में महिलाओं की तकलीफों को लेकर कई आर्ट पोस्ट की हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>अफगानिस्तान में तालिबान का राज</p></div>
i

अफगानिस्तान में तालिबान का राज

(आर्टवर्क: ट्विटर/@ShamsiaHassani)

advertisement

अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban in Afghanistan) के राज के साथ ही एक बार फिर महिला अधिकारों को लेकर बात छिड़ गई है. तालिबान के राज से निकल आगे बढ़ रही महिलाओं को डर है कि अब उन्हें फिर घर की चारदिवारी में कैद न होना पड़े. कई महिला आर्टिस्ट, आर्टवर्क के जरिये अपनी कहानियां और दर्द बयां कर रही हैं.

अफगानिस्तान की जानी-मानी आर्टिस्ट शमसिया हसानी ने तालिबान के राज में महिलाओं की तकलीफों को लेकर कई आर्ट पोस्ट की हैं.

15 अगस्त को उन्होंने अपनी एक आर्ट पोस्ट कर लिखा, "शायद ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारी ख्वाहिशें एक काले फूलदान में उगी हैं." इस आर्ट वर्क में एक बच्ची काले फूलदान में खिला सफेद फूल आतंकी को पकड़ा रही है.

एक दूसरे आर्टवर्क में, उन्होंने हाथ में पियानो पकड़े एक दुल्हन को दिखाया है, जिसके पीछे हथियार लिए तालिबान के नेता खड़े हैं. इस आर्टवर्क के जरिये शमसिया ने तालिबान के राज के साथ लड़कियों और महिलाओं के टूटते सपनों को दिखाया है. इसके साथ उन्होंने लिखा, "बुरा सपना."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक और आर्टवर्क के साथ शमसिया ने अपील करते हुए लिखा, "मैं कभी नहीं समझ पायी कि आप कौन हैं और आप क्यों नहीं चाहते कि हम शांति से रहें. तालिब? आईएसआईएस? या.... हमें शांति चाहिए. मुझे मेरा देश, मेरा घर वापस चाहिए. मैं अपने लोगों के लिए शांति और स्वतंत्रता चाहती हूं."

शमसिया के इस आर्टवर्क में एक महिला हाथ में सफेद फुल लिए शहर में टैंकरों को घुसते देख रही है.

कई दूसरी महिला आर्टिस्ट्स भी तस्वीरों के जरिये अफगानिस्तान की महिलाओं और उनकी तकलीफों की तरफ दुनिया का ध्यान खींचने की कोशिश कर रही हैं.

अफगानिस्तान ने कहा है कि उसके राज में महिलाओं को हक दिए जाएंगे. तालिबान ने कहा, "हम महिलाओं के अधिकारों का सम्मान करते हैं... हमारी नीति है कि महिलाओं को शिक्षा और काम तक पहुंच दी जाए." तालिबान के इस बयान पर यकीन करना मुश्किल है, क्योंकि उसके राज में पहले महिलाओं की स्थिति देखी जा चुकी है.

कई शहरों पर कब्जा करने के बाद तालिबान ने 15 अगस्त को राजधानी काबुल को अपने कब्जे में ले लिया. राष्ट्रपति अशरफ घनी देश छोड़कर जा चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 Aug 2021,07:27 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT