Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नोटबंदी: राहुल गांधी फिर पहुंचे ATM पर, पीएम मोदी पर साधा निशाना

नोटबंदी: राहुल गांधी फिर पहुंचे ATM पर, पीएम मोदी पर साधा निशाना

राहुल गांधी सोमवार सुबह-सुबह दिल्‍ली में कुछ स्‍थानों पर एटीएम के बाहर की लाइन में खड़े लोगों से बात की.

द क्विंट
भारत
Updated:
(फाइल फोटो: द क्‍व‍िंट)
i
(फाइल फोटो: द क्‍व‍िंट)
null

advertisement

500 और 1000 रुपये के नोट बंद हुए 12 दिन बीत चुके हैं. लोगों की भीड़ अभी भी एटीएम और बैंकों के बाहर देखने को मिल रही है. इसी बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर सोमवार सुबह एटीएम की लाइन में आम लोगों के साथ नजर आए.

राहुल गांधी सोमवार सुबह-सुबह दिल्‍ली में कुछ स्‍थानों पर एटीएम के बाहर की लाइन में खड़े लोगों से बात की.

इस बारे में राहुल गांधी ने लोगों से कहा, ''मैं लाइन में लगना चाहता हूं. लोगों का दर्द बांटने आया हूं.''

राहुल दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बैंक की लाइनों में लगे लोगों से भी मिले. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "उन्हें (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) यह बात समझ नहीं आएगी कि केंद्र सरकार के इस कदम के कारण लोगों को कितनी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है."

पहले भी बैंक की लाइन में लग चुके हैं राहुल

इससे पहले 500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने के तीसरे दिन राहुल बैंक की लाइन में दिखे थे. इस पर सोशल मीडिया से लेकर बीजेपी ने भी राहुल गांधी पर नोटबंदी को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया था.

जहांगीरपुरी इलाके के एटीएम की लाइन में लगे लोगों से मिलने के बाद राहुल गांधी दिल्ली के इंद्रलोक गए. राहुल को अपने बीच देख वहां लोगों की भीड़ लग गई. राहुल ने सबसे बातकर उनकी समस्याएं पूछीं.

कई लोगों ने राहुल गांधी को बताया कि वे तीन-तीन दिन से लाइनों में लग रहे हैं, लेकिन उन्हें पैसा नहीं मिल रहा. राहुल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी के फैसले के कारण केवल आम लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Nov 2016,08:23 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT