Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्रःरेलवे ट्रैक पर फिर दिखे मजदूर, बोले-नहीं कर सकते इंतजार

महाराष्ट्रःरेलवे ट्रैक पर फिर दिखे मजदूर, बोले-नहीं कर सकते इंतजार

मुंबई-ठाणे के बीच कई मजदूरों को रेलवे ट्रैक पर घर की ओर जाते देखा गया.

रौनक कुकड़े
भारत
Updated:
महाराष्ट्र में रेलवे ट्रैक पर घर जाते मजदूर
i
महाराष्ट्र में रेलवे ट्रैक पर घर जाते मजदूर
(फोटोः Quint Hindi)

advertisement

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए रेल हादसे में 16 मजदूरों की जान चली गई. ये सभी मजदूर पटरी के सहारे अपने घर जा रहे थे. इस घटना के बावजूद सरकार और प्रशासन की आंखें शायद नहीं खुली हैं. वहीं, मजदूर अपने घर जाने की चाहत और उम्मीद को छोड़ना नहीं चाहते. मजदूर अभी भी रेलवे ट्रैक के सहारे घर जाते दिख रहे हैं. मुंबई-ठाणे के बीच कई मजदूरों को रेलवे ट्रैक पर घर की ओर जाते देखा गया. मजदूरों का कहना है कि वह अब इंतजार नहीं कर सकते हैं.

महाराष्ट्र में लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर हैं. इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और प. बंगाल जैसे राज्यों के मजदूरों की संख्या सबसे अधिक है. ये सभी मजदूर अपने घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर हैं लेकिन केवल घर जाने की चाहत में वे निकल पड़े हैं. उन्हें नहीं पता है कि वे कैसे घर पहुंचेंगे बस रेलवे ट्रैक का सहारा लेकर पैदल निकल गए हैं.

रेलवे ट्रैक पर जा रहे बिहार के भागलपुर के रहने वाले एक मजदूर ने कहा,

‘रोजी रोटी के लिए यहां हम घर से आए थे लेकिन रोजी रोटी ही नहीं मिलेगी तो क्या फायदा होगा. तीन बार फॉर्म भरकर दे चुके हैं. 40 दिन रुकने को कहा गया था और कॉल आने के बाद गाड़ी पर बिठाने की बात कही गई थी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. अब इंतजार नहीं कर सकते हैं.’
(फोटोः Quint Hindi)

वहीं, बिहार के भागलपुर के ही रहने वाले एक और मजदूर ने कहा,

‘काम और खाना कुछ नहीं मिल रहा है 40 दिन से बैठे हैं जो पैसे बचे थे वह सब खर्च हो गए. अब तो पैसे भी नहीं बचे हैं. इसलिए अब हमारे पास कोई रास्ता नहीं है. कैसे भी हम घर पहुंच जाएंगे.’

देवेंद्र फडणवीस ने दिया आश्वासन

महाराष्ट्र में बीजेपी और विपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल से चर्चा की गई है. वे यूपी के सीएम से बात कर रहे हैं जल्द ही 10 ट्रेन यूपी के लिए रवाना की जाएंगी. उन्होंने कहा, मेरा सभी श्रमिक भाइयों ने अनुरोध है कि खुद पंजीयन कर सरकार के माध्यम से अपना सफर करें. पैदल घर से न निकलें.

बहरहाल, अब सरकार को जल्द ही मजदूरों के लिए फैसला लेना होगा. क्योंकि मजदूर मजबूर है और वो किसी भी हाल में घर पहुंचना चाहते हैं. अगर जल्द ही मजदूरों की मजबूरी नहीं समझी गई तो अभी भी औरंगाबद जैसी कई घटनाएं देखने को मिल सकती हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 May 2020,07:19 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT