advertisement
पश्चिम बंगाल में अलग राज्य गोरखालैंड की मांग को लेकर जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है.दार्जिलिंग में चल रहे प्रदर्शन में तीन लोगों की मौत होने के बाद प्रदर्शन और भी ज्यादा उग्र हो गया है. ताजा घटनाक्रम में प्रदर्शनकारियों ने फेमस दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे स्टेशन में आग लगा दी. साथ ही वहां रखे दूसरे सामानों को भी तोड़ दिया.
प्रदर्शनकारियों का गुस्सा सत्तारुढ़ टीएमसी पर भी निकल रहा है. उन्होंने टीएमसी अॉफिस को भी जला दिया. प्रदर्शनकारियों के निशाने पर पुलिस भी रही. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की एक गाड़ी को भी जला दिया.
दार्जिलिंग में जारी हिंसा से ममता बनर्जी की मुश्किलें काफी बढ़ सकती हैं. पहले ही ममता बसीरहाट में हुई हिंसा के चलते विपक्ष और जनता के निशाने पर हैं. पहाड़ी क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की बड़ी तैनाती के चलते भी उनकी आलोचना हो रही है. हिंसा पर ममता का कहना है कि ये पहले से प्लान कर की गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने में राज्य सरकार की मदद भी नहीं कर रही है. शनिवार को दार्जिलिंग में अनिश्चितकालीन बंद का 24वां दिन था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)