advertisement
नोटबंदी के बाद से जनधन अकाउंट में 50 फीसदी अधिक राशि जमा हुई है. वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 21 दिसंबर तक प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खुले बैंक अकाउंट में कुल 71,557.90 करोड़ रुपये जमा हुए हैं.
आयकर विभाग के मुताबिक नोटबंदी से पहले जनधन अकाउंट्स में कुल 45,637 करोड़ रुपये थे.
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार ने जानकारी दी कि आठ नवंबर को प्रधानमंत्री की नोटबंदी की घोषणा के आठवें दिन जनधन खातों में जमा कुल धनराशि बढ़कर 64,252.15 करोड़ रुपये हो गई.
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत अब तक 26 करोड़ से अधिक खाते खुल चुके हैं.
सरकार ने जनधन खाताधारकों को चेतावनी भी दी थी कि वे काले धन को सफेद करने में बेईमान लोगों को अपने खातों का दुरुपयोग न करने दें.
वित्त मंत्रालय ने दिसंबर की शुरुआत में एक बयान जारी कर कहा था कि नोटबंदी के बाद जनधन खातों में पैसा जमा करने की रफ्तार में आई तेजी कम हो गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)