Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दुर्गा पूजा के दौरान कोरोना नियमों का उल्लंघन, बंगाल में बढ़े करोना के मामले

दुर्गा पूजा के दौरान कोरोना नियमों का उल्लंघन, बंगाल में बढ़े करोना के मामले

दुर्गा पूजा से पहले एक्सपर्ट्स चेता चुके थे कि अगर कोविड नियमों का पालन नहीं किया जाएगा तो कोरोना फिर लौटेगा.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>बंगाल के नादिया में हुगली नदी में मां दुर्गा की मूर्ति को विसर्जित किया गया, 17 अक्टूबर 2021</p></div>
i

बंगाल के नादिया में हुगली नदी में मां दुर्गा की मूर्ति को विसर्जित किया गया, 17 अक्टूबर 2021

(फोटो: PTI)

advertisement

दुर्गा पूजा (Durga Puja) के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना के नियमों का पालन न करने वजह से अब कोलकाता (Kolkata) में कोरोना (Corona) के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. प्रशासन ने बताया है कि सोमवार से शहर में एक बार फिर क्वारांटीन सेंटर शुरू किए जाएंगे, ताकि कोरोना के मरीजों को आइसोलेट किया जा सके.

दुर्गा पूजा के शुरू होने से पहले ही सरकार और एक्सपर्ट्स जोर देकर कह चुके थे कि अगर लोगों सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड नियमों का पालन नहीं करेंगे तो कोरोना फिर लौटेगा.

कोलकाता में दर्ज हुए कोरोना के 242 मामले

दिवाली की तैयारियां शुरू होने से पहले ही कोलकाता में कोरोना के नए 242 मामले दर्ज हो गए. यह आंकड़ा शुक्रवार का है. पिछले शुक्रवार कोरोना के 127 मामले सामने आए थे.

करोना के दर्ज हुए नए मामलों में से अधिकतर मरीजों ने कोरोना की दोनों डोज ली हुई थी और कुछ मरीजों को पहला डोज लग चुका था.

प्रशासनिक अधिकारियों का मानना है कि दुर्गा पूजा उत्सव के आखरी हफ्ते में लोगों ने नियमों का जमकर उल्लंघन किया है जिस वजह से कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं.

दुर्गा पूजा का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में लोगों को सड़कों पर देखने के बाद स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. उनमें से कई ने मास्क नहीं पहना था. हम स्थिति को देख रहे हैं क्योंकि उनके इंफेक्शन का इंक्युबेशन पीरियड अभी खत्म नहीं हुआ है."
अतिन घोष, हेल्थ इंचार्च, कोलकाता मुनिसिपल कॉर्पोरेशन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रशासनिक अधिकारियों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि परेशान करने वाली बात यह है कि कोरोना के नए मामलों में से ज्यादातर (200) एसिंप्टोमेटिक हैं, जिसका अर्थ है कि ऐसे लोग ही बाहर घूम कर वायरस फैलाने वाले हो सकते हैं.

कोलकाता ही नहीं, पूरे बंगाल में संक्रमण के मामले बढ़ रही है और अधिकारी अगले हफ्ते का इंतजार कर रहे हैं जब कोरोना की पूरी तस्वीर सामने आ जाएगी.

कोलकाता के सीएमआरआई अस्पताल के डॉ राजा धर का कहना है कि अगले एक हफ्ते में मामले और बढ़ेंगे और अस्पतालों को संक्रमण की गंभीरता पर ध्यान देना चाहिए.

उन्होंने कहा, "अगर हमें कोरोना के केसेस समय के साथ बढ़ते हुए दिखाई देते हैं लेकिन मामले उतने गंभीर नहीं होते, तो फिर कहा जा सकता है कि हमनें हर्ड इम्युनिटी अचीव कर ली है. दूसरी ओर, यदि अस्पताल में भर्ती और मृत्यु दर में वृद्धि होती है, तो हम पहले और दूसरे फेज पर वापस जा सकते हैं."

इस बीच, रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है जो दुर्गा पूजा के दौरान हटा लिया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT