Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एग्जिट पोल के बाद BJD ने दिए संकेत, NDA को दे सकते हैं समर्थन

एग्जिट पोल के बाद BJD ने दिए संकेत, NDA को दे सकते हैं समर्थन

बीजेडी शर्त के साथ समर्थन को तैयार

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और पीएम नरेंद्र मोदी
i
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और पीएम नरेंद्र मोदी
(फोटोः PTI)

advertisement

एग्जिट पोल में अनुमान सामने आने के बाद ओडिशा में सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजेडी) ने केंद्र में गठबंधन को लेकर अपनी स्थिति साफ कर दी है. बीजेडी प्रवक्ता अमर पटनायक ने कहा है कि जो पार्टी केंद्र में सरकार बनाकर ओडिशा के अनसुलझे मुद्दों को हल करने के लिए राजी होगी, हम उसे ही समर्थन देंगे.

बता दें, चक्रवाती तूफान 'फानी' आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजेडी के मुखिया नवीन पटनायक की जमकर तारीफ की थी. इसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेडी, केंद्र में एनडीए को समर्थन दे सकती है.

BJD ने दिए NDA को समर्थन के संकेत

लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल आने तक बीजेडी ने केंद्र में समर्थन को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले थे. लेकिन अब एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलने के अनुमान देख बीजेडी ने भी एनडीए को समर्थन के संकेत दे दिए हैं.

‘हम संभवतः उस पार्टी या गठबंधन को समर्थन देंगे जो केंद्र में सरकार बनाने की स्थिति में होगा. जो दल सरकार बनने के बाद ओडिशा के अनसुलझे और अरसे से लंबित मुद्दों को सुलझाने का प्रयास करेगा, हमारा समर्थन उसी को जाएगा.’
अमर पटनायक, प्रवक्ता, बीजेडी

बीजेडी प्रवक्ता ने कहा कि अगर NDA सरकार बनाती है तो हम उसे समर्थन दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि जो भी हमारी समस्याओं को समझेगा, हम उसके साथ रहेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एग्जिट पोल में NDA को बहुमत

आईएएनएस-सीवोटर एग्जिट पोल में एनडीए को 287 और यूपीए को 128 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

टाइम्स नाउ-वीएमआर एक्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 306 सीटों के साथ लोकसभा में स्पष्ट बहुमत मिल सकता है, जबकि प्रतिद्वंद्वी यूपीए 132 सीटों के साथ काफी पीछे रह सकता है.

नेता-न्यूजएक्स एग्जिट पोल में एनडीए को 242 और यूपीए को 164 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT