Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कलाम की मूर्ति के आगे गीता रखने पर विवाद,अब कुरान-बाइबिल भी रखी गई

कलाम की मूर्ति के आगे गीता रखने पर विवाद,अब कुरान-बाइबिल भी रखी गई

कलाम की दूसरी पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी वीणा बजाते हुए प्रतिमा का अनावरण किया था.

द क्विंट
भारत
Published:


कलाम स्मारक में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की प्रतिमा को निहारते पीएम मोदी
i
कलाम स्मारक में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की प्रतिमा को निहारते पीएम मोदी
null

advertisement

27 जुलाई को तमिलनाडु में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिन पर उनकी एक मूर्ति लगाई गईथी. लेकिन इस मूर्ति के आगे भगवत गीता रखने से विवाद पैदा हो गया. अब प्रतिमा के आगे बाइबिल और कुरान भी रख दी गई है.

अब्दुल कलाम के गृहनगर पीकारूंबू में कलाम की एक प्रतिमा लगाई गई थी. इसमें वे वीणा बजाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा रामेश्वरम में कलाम की समाधि के पास एक स्मारक भी बनवाया गया है. इन दोनों का अनावरण प्रधानमंत्री मोदी ने किया था.

कलाम की प्रतिमा के पास गीता रखे जाने पर एमडीएमके नेता वाइको ने सवाल उठाया था. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि इसके जरिए पार्टी कलाम को भगवा रंग में रंगने की कोशिश कर रही है.

विवाद को रफा दफा करने के लिए प्रतिमा लगवाने वाली संस्था ने दावा किया कि कलाम को वीणा से खास लगाव था इसलिए वीणा के साथ उनकी मूर्ति लगाई गई. वहीं गीता रखने पर हुए विवाद को निपटाने के लिए अब कुरान और बाइबिल भी रखवा दी गई है.

कलाम स्मारक रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने करीब 16 करोड़ रुपये खर्च करके एक साल में तैयार किया है. इस मौके पर पीएम मोदी ने रामेश्वरम से अयोध्या के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी.

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT