advertisement
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव एक बार फिर विवादों में हैं. कुछ महीनों पहले ही वो अपने करोड़ों के बुलेटप्रूफ बंगले में शिफ्ट हुए थे और अब उनके विधायकों को भी दो मंजिला बंगले दिए जा रहे हैं.
तेलंगाना सरकार के मुताबिक, 65 निर्वाचन क्षेत्रों में बंगलों के निर्माण का काम शुरू हो चुका है. पारकल विधानसभा क्षेत्र से सी धर्मा रेड्डी के लिए बनाए गए बंगले का काम पूरा हो चुका है जिसकी कीमत 68,92,448 रुपए है. गुरुवार को इसका उद्घाटन किया जाएगा. सरकार के मुताबिक इस स्कीम का मकसद नेताओं को जनता के लिए हर वक्त उपलब्ध कराना है.
इस बीच विपक्ष का कहना है कि राज्य सरकार जनता के पैसों का दुरुपयोग कर रही है. बीजेपी के मुताबिक राज्य सरकार ने अब तक चुनाव से पहले गरीबों को घर देने के वादे को पूरा नहीं किया है लेकिन वो अपने विधायकों के लिए दूसरे सरकारी घर बना रही है.
सरकारी खर्चे के ‘दुरुपयोग’ के आरोप को लेकर कुछ दिन पहले भी चंद्रशेखर राव विवादों में आए थे. फरवरी में उन्होंने तिरुपति में जाकर करोड़ों का चढ़ावा दिया था. इसके बाद विपक्ष ने उनपर जमकर हमला बोला था.
(इनपुट: PTI)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)