Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तेलंगाना फिजूलखर्ची में नंबर1, पहले बुलेटप्रूफ घर अब 104 डुप्लेक्स

तेलंगाना फिजूलखर्ची में नंबर1, पहले बुलेटप्रूफ घर अब 104 डुप्लेक्स

देश में पहली बार कोई राज्य सरकार अपने विधायकों के लिए कार्यालय सह निवास बना रही है वो भी 1 करोड़ का

द क्विंट
भारत
Updated:
(फोटो:<a href="http://www.thenewsminute.com/article/new-houses-telangana-legislators-each-mla-get-duplex-which-doubles-camp-office-57930"> The News Minute</a>)
i
(फोटो: The News Minute)
null

advertisement

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव एक बार फिर विवादों में हैं. कुछ महीनों पहले ही वो अपने करोड़ों के बुलेटप्रूफ बंगले में शिफ्ट हुए थे और अब उनके विधायकों को भी दो मंजिला बंगले दिए जा रहे हैं.

देश में पहली बार कोई राज्य सरकार अपने विधायकों के लिए कार्यालय सह निवास बना रही है. बताया जा रहा है कि 104 विधायकों के लिए इन्हें बनाया जाना है और हर एक की कीमत एक करोड़ रुपये है.

तेलंगाना सरकार के मुताबिक, 65 निर्वाचन क्षेत्रों में बंगलों के निर्माण का काम शुरू हो चुका है. पारकल विधानसभा क्षेत्र से सी धर्मा रेड्डी के लिए बनाए गए बंगले का काम पूरा हो चुका है जिसकी कीमत 68,92,448 रुपए है. गुरुवार को इसका उद्घाटन किया जाएगा. सरकार के मुताबिक इस स्कीम का मकसद नेताओं को जनता के लिए हर वक्त उपलब्ध कराना है.

इस बीच विपक्ष का कहना है कि राज्य सरकार जनता के पैसों का दुरुपयोग कर रही है. बीजेपी के मुताबिक राज्य सरकार ने अब तक चुनाव से पहले गरीबों को घर देने के वादे को पूरा नहीं किया है लेकिन वो अपने विधायकों के लिए दूसरे सरकारी घर बना रही है.

सरकारी खर्चे के ‘दुरुपयोग’ के आरोप को लेकर कुछ दिन पहले भी चंद्रशेखर राव विवादों में आए थे. फरवरी में उन्होंने तिरुपति में जाकर करोड़ों का चढ़ावा दिया था. इसके बाद विपक्ष ने उनपर जमकर हमला बोला था.

(इनपुट: PTI)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Mar 2017,08:53 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT