advertisement
पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ झड़प के बाद भारतीय सेना ने लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर एंगेजमेंट के नियम बदल दिए हैं. बदले हुए नियमों के मुताबिक, अब फील्ड कमांडर 'असाधारण' परिस्थितियों में सेना को हथियार इस्तेमाल करने का आदेश दे सकते हैं.
न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारतीय सेना ने फील्ड कमांडरों को ये आदेश देने की अथॉरिटी दे दी है.
इससे पहले गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद पीएम मोदी ने भी कहा था कि सेना को जमीनी स्थिति से निपटने के लिए पूरी आजादी दे दी गई है.
फिलहाल दोनों देश 1996 और 2005 में हुए बॉर्डर एग्रीमेंट्स की वजह से एक-दूसरे पर फायर नहीं करते हैं. दोनों देश LAC के दो किलोमीटर के इलाके में कोई ब्लास्टिंग या फायरआर्म को इस्तेमाल न करने पर भी राजी हुए थे.
भारत और चीन के जवानों के बीच 15 जून की रात हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल और दो जवान शहीद हो गए थे. शहीद हुए जवानों में 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोश बाबू भी शामिल हैं. ये झड़प पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हुई थी. चीन के भी कई सैनिकों के मारे जाने की खबर है.
17 जून को LAC पर तनाव कम करने के लिए दोनों देशों के बीच मेजर जनरल रैंक के अधिकारियों की बैठक हुई. लेकिन कई घंटों की ये बातचीत बेनतीजा रही.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)