advertisement
महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं को आगे जाकर शिला पूजन की इजाजत मिलने के बाद अब त्रयंबकेश्वर मंदिर में भी महिलाओं को प्रवेश की इजाजत मिल गई है. सामाजिक कार्यकर्ता वनिता गुट्टे के साथ उनकी तीन कार्यकर्ताओं को मंदिर में प्रवेश की इजाजत मिली है.
महाराष्ट्र के नासिक जिले के डीएम ने कहा है कि मंदिर के गर्भगृह में महिला और पुरुष दोनों को प्रवेश की इजाजत दे दी गई है.
शनि शिगणांपुर समेत महाराष्ट्र के अन्य कई मंदिरों में महिलाओं को प्रवेश की अनुमति दिलाने के लिए संघर्षरत भूमाता रणरागिनी ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई ने इस कदम का स्वागत किया है.
उन्होंने कहा है कि वे शुक्रवार को इस मंदिर में जाएंगी. इससे पहले आठ अप्रैल को अहमदनगर जिले के शनि शिंगणापुर मंदिर में 13 दिन पहले महिलाओं को प्रवेश की इजाजत दे दी गई. इससे पूर्व इस मंदिर में महिलाओं का प्रवेश वर्जित था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)