Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 इकोनॉमी एसी-3 के बाद भारतीय रेलवे के जनरल डिब्बों में होगा एसी 

इकोनॉमी एसी-3 के बाद भारतीय रेलवे के जनरल डिब्बों में होगा एसी 

AC General second class coach: नए एसी जनरल सेकेंड क्लास कोच कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री में बनाए जाएंगे.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
AC General second class coach: इकोनॉमी एसी-3 के बाद भारतीय रेलवे के जनरल डिब्बों में होगा एसी
i
AC General second class coach: इकोनॉमी एसी-3 के बाद भारतीय रेलवे के जनरल डिब्बों में होगा एसी
(फोटो- i stock)

advertisement

Indian Railway General AC coach: भारतीय रेलवे जनरल डिब्बों में आम आदमी के सफर को आरामदायक बनाने के लिए प्लानिंग कर रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अुसार रेलवे इस साल के अंत तक जनरल सेकेंड क्लास एसी कोच (AC general second class coach) लॉन्च करेगा.

इससे पहले रेलवे ने नए डिजाइन के इकनॉमी एसी 3-टीयर कोच लॉन्च किए थे, जो मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर क्लास की जगह पर लगाए जा रहे हैं. इकनॉमी एसी कोच 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड तक चल सकते हैं. जिसके बाद अब रेलवे एसी अनारक्षित सेकेंट क्लास कोच को बनाने की तैयारी कर रहा है. नए एसी जनरल सेकेंड क्लास कोच कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री में बनाए जाएंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Indian Railway: स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे होगी

अभी जरनल सेकेंड क्लास कोच में करीब 100 यात्री बैठ सकते हैं, जिसे बनाने की लागत करीब 2.24 करोड़ रुपये आती है. वहीं नए जनरल सेकेंड क्लास कोच में इससे भी अधिक यात्री बैठ सकेंगे. नए कोच 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्पीड से दौड़ सकेंगे जबकि नॉन-एसी कोच 110 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज नहीं चल सकते.

Indian Railway: रेलवे दीन दयालु कोच में दें चुकी सुविधाएं

भारतीय रेलवे साल 2016 में जनरल सेकेंड क्लास कोच को अपग्रेड कर अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों के लिए दीन दयालु कोच लेकर आई थी. दीन दयालु कोच में यात्रियों को लगेज रैक, पैडेड सीट, कोच हुक, आक्वा गार्ड स्टाइल वाला वॉटर फिल्टरेशन सिस्टम, बायो टॉयलेट, अधिक मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, टॉयलेट बिजी होने वाले इंडिकेटर, पानी के लेवल का इंडिकेटर जैसी सुविधाएं दी गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT