advertisement
गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बच्चे की हत्या के बाद अभिभावकों का विरोध प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा. हत्या की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों ने रविवार को स्कूल कैंपस के बाहर प्रदर्शन किया.
वहीं हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने कहा है कि गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधन और मालिक पर जुवेनाइल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मंत्री ने कहा कि यह स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी है कि छात्रों को स्कूल परिसर में सुरक्षित रखे, लेकिन वे ऐसा करने में नाकाम रहे. मंत्री ने कहा कि स्कूल में करीब 1200 छात्र हैं और ऐसे में स्कूल का लाइसेंस रद्द नहीं किया जाएगा.
वहीं इस मामले की जांच में जुटी स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम ने स्कूल से जुड़ी कई बदइंतजामियों का खुलास किया है. जांच के मुताबिक
- स्कूल की बाउंड्री वॉल टूटी हुई है
-स्टाफ और छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग टॉयलेट की कमी
- आग बुझाने का भी सही तरीके से इंतजाम नहीं
- सीसीटीवी कैमरों में खराबी और हर जगह नहीं लगे हैं कैमरे
- कर्मचारियों का कोई पुलिस वेरीफिकेशन नहीं
इससे पहले गुस्साए लोगों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया, प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप है. ऐसे में कुछ फोटो पत्रकारों के कैमरों को भी नुकसान पहुंचा हैं. पुलिस ने न्यूज एजेंसी एएनआई के पत्रकार की गाड़ी पर भी लाठियां बरसाईं जिससे पत्रकार जख्मी हुआ है.
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मीडियाकर्मियों पर हुए हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा, ये गलत था. ऐसे नहीं होना चाहिए था. इस घटना के जिम्मेदार पुलिसवालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सीएम खट्टर ने कहा कि वो अभिव्यक्ति की आजादी का समर्थन करते हैं और जख्मी पत्रकारों का इलाज कराया जाएगा साथ ही उन्हें मुआवाजा भी दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 7 दिन के अंदर जांच पूरी कर ली जाएगी, और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी.
वहीं पत्रकारों पर हुए हमले की हर तरफ से निंदा हो रही है. बीएस हुड्डा ने कहा है कि मीडिया पर हमला लोकतंत्र में निंदनीय है. सरकार लाठी और गोली के दम पर काम नहीं कर सकती है. वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सीएम खट्टर से माफी की मांग की है.
प्रद्युम्न की मौत के बाद अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर डरे हुए हैं. पैरेंट्स अब अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं. लोग इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं.
प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने प्रदर्शन कर रहे हैं अभिभावकों से अपील की है कि वो प्रदर्शन में हिंसा का सहारा ना लें. वहीं वरुण ने इस केस में सीबीआई जांच की मांग की है.
लोग हरियाणा पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है, लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि मैनेजमेंट और स्कूल मालिक पर भी केस दर्ज हो चुका है. बच्चों के भविष्य का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल की मान्यता रद्द नहीं की जा रही. राम बिलास ने कहा है कि प्रद्युम्न के माता-पिता अगर जांच से संतुष्ट नहीं होते तो वो जिस एजेंसी से चाहेंगे इस मामले की जांच कराई जाएगी.
रेयान इंटरनेशनल स्कूल के बाहर सैकड़ों पैरेंट्स और बच्चे विरोध प्रदर्शन करते नजर आए. बच्चे भी इस घटना के बाद सहमे हुए हैं. कई अभिभावकों ने तो अपने बच्चों को स्कूल भेजना भी बंद कर दिया है. कई बच्चे उस दिन की वारदात के बाद दहशत में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)