advertisement
Bharat Bandh 20 June 2022 Live News Updates: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में कई संगठनों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है. योजना के विरोध में पिछले कई दिनों से हो रहे हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए राज्यों ने 20 जून को होने वाले भारत बंद के लिए सुरक्षा सख्त कर दी है. हरियाणा ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है, तो उत्तर प्रदेश के नोएडा में धारा 144 लगाई गई है. झारखंड में भारत बंद को देखते हुए स्कूल बंद कर दिए गए हैं. कांग्रेस भी आज अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी.
अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद का ऐलान
हरियाणा, यूपी, पश्चिम बंगाल समेत राज्यों ने बढ़ाई सुरक्षा
ED समन के साथ-साथ अग्निपथ का भी विरोध करेगी कांग्रेस
नोएडा-दिल्ली चिल्ला बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम
Bharat Bandh के सभी LIVE अपडेट्स पढ़ें:
पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्टेशन और हावड़ा पुल पर भारत बंद को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हावड़ा नॉर्थ डीसीपी ने कहा, "कई जगहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. हम किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. हम युवाओं से भी अनुरोध करते हैं कि वो किसी भी गतिविधि में शामिल न हों."
भारत बंद के ऐलान के बाद झारखंड में सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. आज 11वीं कक्षा की JAC परीक्षाएं होनी थीं, लेकिन भारत बंद के ऐलान के बाद अब परीक्षाओं की नयी तारीख का ऐलान किया जाएगा.
दिल्ली पुलिस ने कुछ संगठनों द्वारा बुलाए गए Agnipath Scheme के खिलाफ Bharat Bandh के मद्देनजर वाहनों की जांच कर रही है. दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर सरहौल सीमा पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया है.
दिल्ली: मल्लिकार्जुन खड़गे, सलमान खुर्शीद, के सुरेश, वी नारायणसामी और अन्य सहित कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी को ईडी के समन और अग्निपथ योजना के खिलाफ जंतर-मंतर पर 'सत्याग्रह' किया
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त,बीटी वल्लेश्वर ने भारत बंद के मध्यनजर कहा कि हमने पूरे विजयवाड़ा मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भी सावधानी बरती है. हम उन कर्मचारियों को भी तैनात कर रहे हैं जहां रेलवे स्टेशनों पर खाली रेक/ट्रेनें रखी गई हैं. हम खुफिया टीम से नियमित जानकारी ले रहे हैं.
अग्निपथ योजना के खिलाफ भारत बंद के मद्देनजर यूपी पुलिस सुरक्षा जांच कर रही है, जिसके चलते नोएडा-दिल्ली लिंक रोड चिल्ला बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम लगा है. एडीसीपी नोएडा, रणविजय सिंह ने कहा, "हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी प्रदर्शनकारी यहां से न गुजरे, हम दिल्ली पुलिस के साथ समन्वय कर रहे हैं."
अग्निपथ योजना के खिलाफ भारत बंद के मद्देनजर अमृतसर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
अग्निपथ योजना को लेकर आंदोलन के कारण 181 मेल एक्सप्रेस और 348 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गईं. 4 मेल एक्सप्रेस और 6 पैसेंजर ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द हैं. कोई डायवर्ट ट्रेन नहीं: रेल मंत्रालय
तमिलनाडु: प्रस्तावित भारत बंद को ध्यान में रखते हुए और यात्रियों की सुरक्षा की रक्षा के लिए, अगले आदेश तक, दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिवीजन के सभी रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट जारी करना प्रतिबंधित है: PRO चेन्नई डिवीजन
दिल्ली: राहुल गांधी के समर्थक को जंतर मंतर जाते वक्त अपनी कार में बैठाकर ले गईं प्रियंका गांधी. कांग्रेस राहुल गांधी के खिलाफ ED की जांच और अग्निपथ योजना का विरोध कर रही है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ और केंद्र की अग्निपथ भर्ती योजना के विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन को रोका, रेलवे ट्रैक को ब्लॉक किया.
पश्चिम बंगाल: Agnipath Scheme के खिलाफ कुछ संगठनों द्वारा भारत बंद के आह्वान का असर सिलीगुड़ी में नहीं दिख रहा. यहां जन-जीवन सामान्य है. सड़कों पर चलने वाले वाहन आवाजाही कर रहे हैं. सरकारी कार्यालय खुले हैं. बंद के आह्वान के मद्देनजर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.
दिल्ली: एपी जोशिया, सहायक सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ ने कहा कि भारत बंद के आह्वान के बीच, लोगों और रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया. ट्रेन की आवाजाही बाधित नहीं...यात्री आराम से प्रस्थान कर आ रहे हैं.
पंजाब: अग्निपथ योजना के विरोध में कुछ संगठनों द्वारा भारत बंद के आह्वान के बीच जालंधर रेलवे स्टेशन पर भारी सुरक्षा तैनात की गई है. हमारे पास पर्याप्त बल है, हमारे अपने शहरी बल का 80% प्रतिनियुक्त है. इसके अलावा, हमारे पास रैपिड एक्शन फोर्स और पंजाब सशस्त्र पुलिस भी है: डीसीपी जगमोहन सिंह
पटना: केंद्र सराकर की अग्निपथ योजना के विरोध में बुलाए गए भारत बंद की वजह से कई ट्रेनें रद्द होने के बाद पटना रेलवे स्टेशन सूनसान पड़ा हुआ है.
हमारे युवाओं को गुमराह किया जा रहा है और गलत दिशा में ले जाया जा रहा है. हम भाग्यशाली हैं कि सशस्त्र बलों ने हमेशा समाज की और देश की ढाल के रूप में काम किया है, उन्होंने देश की ढाल के रूप में काम किया है.
भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली के कनॉट प्लेस के पास शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन रोकी. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने ट्रैक साफ करवाया.
विरोध करने का अधिकार सभी को है, लेकिन विपक्ष मोदी सरकार को बदनाम करने का काम कर रहा है. पिछले 8 सालों में राष्ट्रहित में कोई कदम नहीं उठाया तो बताइये इन 8 सालों में क्या बड़े बदलाव आए, जो विपक्ष को परेशान कर रहा है: कांग्रेस के सत्याग्रह पर रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट
पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि हमने भारत बंद को देखते हुए पूरी तैयारी कर ली है. शांति है और भारत बंद का कोई असर नहीं है. अगर कोई सार्वजनिक संपत्ति में तोड़फोड़/आगजनी करने की कोशिश करता है तो उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. लोग शांतिपूर्ण विरोध कर सकते हैं.
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि "दानापुर और मसौरी रेलवे स्टेशनों पर हुई हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है. हमने 12 FIR दर्ज की हैं और 190 लोगों को गिरफ्तार किया है. हम वीडियो फुटेज के आधार पर लोगों की पहचान कर रहे हैं. 6 कोचिंग संस्थानों की संलिप्तता पाई गई. हम कड़ी कार्रवाई करेंगे". साथ ही उन्होंने कहा कि
भारत बंद को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा जांच ने सड़क यातायात को धीमा कर दिया. दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे और दिल्ली-नोएडा मार्गों पर सड़कों पर कारों और बसों की लंबी कतारें देखी गईं. अग्निपथ' योजना को लेकर देश के कुछ हिस्सों में भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर आज 500 से अधिक ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. पिछले पांच दिनों में प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई आगजनी और दंगों के कारण रेलवे को संपत्ति का बड़ा नुकसान हुआ है.
केंद्र की नई अग्निपथ योजना के देशव्यापी विरोध के बीच, प्रधान मंत्री मोदी ने कहा है कि कई निर्णय पहले अनुचित लग सकते हैं, लेकिन बाद में राष्ट्र निर्माण में मदद करेंगे. पीएम मोदी ने यह बात बेंगलुरु में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा. हालांकि, उन्होंने अपने भाषण के दौरान अग्निपथ योजना पर सीधा कुछ नहीं कहा.
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति कोविंद से की मुलाकात की है और कथित "बीजेपी की तानाशाही और बदले की कार्रवाई के विरुद्ध तथा युवा विरोधी अग्निपथ योजना के विरुद्ध उन्हें ज्ञापन सौंपा है." इससे पहले कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मिलने के लिए संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक विरोध मार्च निकाला था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)