Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कृषि कानून: पंजाब के CM धरने पर, दिल्ली में गिरफ्तारियां- ब्योरा

कृषि कानून: पंजाब के CM धरने पर, दिल्ली में गिरफ्तारियां- ब्योरा

कृषि कानूनों को लेकर देशभर के कई राज्यों में प्रदर्शन, कई जगह हिरासत में लिए गए लोग

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कृषि कानूनों को लेकर देशभर के कई राज्यों में प्रदर्शन, कई जगह हिरासत में लिए गए लोग
i
कृषि कानूनों को लेकर देशभर के कई राज्यों में प्रदर्शन, कई जगह हिरासत में लिए गए लोग
(फोटो:PTI)

advertisement

किसानों और उनकी खेती के लिए लाए गए कृषि बिलों को लेकर प्रदर्शन लगातार तेज होता जा रहा है. जहां एक तरफ देशभर के हजारों किसान इन बिलों के विरोध में सड़कों और रेल की पटरियों पर हैं, वहीं विपक्षी नेताओं ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. विवाद में आए केंद्र सरकार के इन बिलों को अब राष्ट्रपति से मंजूरी मिल गई है और ये कानून बन चुके हैं. जिसके बाद प्रदर्शन तेज हुए हैं. पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह धरने पर बैठे हैं, वहीं यूपी में भी कई कांग्रेस नेताओं ने जमकर प्रदर्शन किया, जिसके बाद कई गिरफ्तारियां भी हुई हैं. यही हाल देश के अलग-अलग राज्यों में देखने को मिल रहा है.

पंजाब में प्रदर्शन जारी, सीएम धरने पर

कृषि कानूनों को लेकर पंजाब और हरियाणा में सबसे ज्यादा प्रदर्शन देखने को मिले हैं. 25 सितंबर को बुलाए गए भारत बंद के दौरान यहां हजारों किसान सड़कों पर उतरे और चक्का जाम किया. लेकिन प्रदर्शन लगातार जारी हैं. अब पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह इन कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि,

“पंजाब के किसानों और अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के लिए डिजाइन किए गए इन कानूनों को रद्द कराने लिए पंजाब सरकार कानूनी मदद लेने के अलावा भी अन्य विकल्प तलाश रही है.”
धरने पर बैठे पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह(फोटो:PTI)

इंडिया गेट पर जलाया ट्रैक्टर, गिरफ्तारियां

कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वीवीआईपी इलाके और हाई सिक्योरिटी जोन इंडिया गेट के सामने एक ट्रैक्टर में आग लगा दी. दिल्ली पुलिस के रहते राष्ट्रपति भवन के नजदीक ऐसी घटना होने की खूब चर्चा हुई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

भगत सिंह की जयंती पर सुबह करीब 7 बजे कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए पंजाब युवा कांग्रेस के लगभग 10-15 कार्यकर्ता एक ट्रक से राजधानी दिल्ली पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने ट्रक में रखे गए ट्रैक्टर को इंडिया केट के पास नीचे उतारा और उसे आग के हवाले कर दिया.

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का प्रदर्शन

कांग्रेस नेता देशभर में इन कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी के तहत उत्तर प्रदेश में भी कई कांग्रेस नेताओं ने सड़कों पर उतरकर इन कानूनों का विरोध किया और जमकर प्रदर्शन किए. लखनऊ के परिवर्तन चौक पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी जीपीओ की ओर बढ़े, जिन्हें चौक के पास ही रोक लिया गया.

इस दौरान प्रदर्शन कर रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. कानूनों के विरोध को लेकर जगह-जगह से कांग्रेस नेता हिरासत में लिए गए. कई नेताओं को उनके घर में ही नजरबंद कर दिया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश में अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं. विरोध की हर आवाज को दबाया जा रहा है.
लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प(फोटो:PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कर्नाटक में बुलाया गया बंद

कर्नाटक में कई किसान, दलित और कन्नड़ संगठनों ने कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को बंद बुलाया था. एक दिवसीय बंद (राज्यव्यापी) को सफल बनाने की पूरी कोशिश हुई. इन संगठनों के बंद के आह्वान का असर कर्नाटक के बड़े हिस्से में प्रभावी तौर पर देखा गया, वहीं मंगलुरु और उडुपी जैसे जिलों में इसका कोई खास असर नहीं नजर आया, क्योंकि इन क्षेत्रों में संघ परिवार के समूहों का प्रभाव है.

दोनों विपक्षी दल, कांग्रेस और जेडीएस ने इन संगठनों के बुलाए गए भारत बंद को अपना समर्थन दिया और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति भी अपने राज्य मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन का आयोजन कर भारत बंद में हिस्सा लिया.

कृषि कानूनों को लेकर मामला अब सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच चुका है. केरल से कांग्रेस सांसद टीएन प्रथापन ने सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की है, जिसमें उन्होंने संसद से हाल ही में पास हुए कृषि से जुड़े तीन विधेयकों की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी है.

कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन

देशभर के अन्य राज्यों में भी कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन देखे गए. तमिलनाडु में डीएमके और उसके सहयोगी दलों ने पूरे राज्य में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन किए. उत्तराखंड में भी कई जगहों पर ऐसे प्रदर्शन दिखे. यहां कांग्रेस नेताओं ने राजधानी देहरादून में राजभवन की तरफ कूच किया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इस प्रदर्शन का नेतृत्व किया. वहीं गुजरात, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों में भी प्रदर्शन हुए और गिरफ्तारियां हुई हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 28 Sep 2020,05:08 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT