Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अगस्ता वेस्टलैंड केसः दुबई से प्रत्यर्पित राजीव सक्सेना को जमानत

अगस्ता वेस्टलैंड केसः दुबई से प्रत्यर्पित राजीव सक्सेना को जमानत

अगस्ता डील के बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण के बाद जांच एजेंसियों को राजीव सक्सेना के प्रत्यर्पण किया था

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में आरोपी राजीव सक्सेना को जमानत मिली
i
अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में आरोपी राजीव सक्सेना को जमानत मिली
(फोटो:ANI/TheQuint)

advertisement

दुबई से प्रत्यर्पित कर भारत लाए गए 3600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड मामले के आरोपी राजीव सक्सेना को जमानत मिल गई है. दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ने राजीव सक्सेना को सोमवार को रेगुलर वेल दे दी. सक्सेना पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. इस मामले में उनसे ईडी की पूछताछ चल रही है.

विशेष जज अरविंद कुमार ने पांच लाख रुपए का जमानती बॉन्ड और इतनी ही रकम के दो मुचलके जमा करने पर सक्सेना को राहत दी. कोर्ट ने सक्सेना पर कुछ शर्तें लगाई और कहा कि वो सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करेंगे और जब भी बुलाया जाएगा तो जांच में शामिल होंगे. जज ने ये भी कहा कि सक्सेना कोर्ट की अनुमति के बगैर विदेश नहीं जाएंगे.

अगस्ता डील के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण के बाद जांच एजेंसियों को राजीव सक्सेना के प्रत्यर्पण पर बड़ी कामयाबी मिली थी. सक्सेना को भारत लाते ही कोर्ट के सामने पेश किया गया था. फिर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने उसे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिमांड पर भेज दिया है.

इससे पहले, पिछले साल दिसंबर में यूएई सरकार ने 3600 करोड़ रुपये के वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए और मामले में सह आरोपी ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल को प्रत्यर्पित किया था. वो फिलहाल न्यायिक हिरासत में है.

पटियाला हाउस कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड हैलिकॉप्टर डील घोटाला मामले में दुबई की एक कंपनी के डायरेक्टर राजीव सक्सेना के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था, जिसके बाद कोर्ट ने सक्सेना की ओर से दायर अर्जी पर फैसला टाल दिया था.

दुबई स्थित उनके घर से लिया गया था हिरासत में

इसी साल 31 जनवरी को राजीव सक्सेना को दुबई स्थित उनके घर से सुबह 9:30 बजे यूएई सिक्यॉरिटी ने हिरासत में लिया. फिर दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक प्राइवेट टर्मिनल से एक प्राइवेट जेट में भारत के लिए रवाना किया गया.

पिछले साल नवंबर में सीबीआई ने दीपक तलवार के खिलाफ केस दर्ज किया था. इन पर एक एनजीओ के जरिए 90 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप है. ईडी का आरोप है कि सक्सेना, उसकी पत्नी और दुबई स्थित उसकी दो फर्मों ने मनी लॉन्ड्रिंग की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Feb 2019,04:34 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT