advertisement
अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील के कथित बिचौलिये क्रिश्चियन जेम्स मिशेल को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 5 दिनों की सीबीआई कस्टडी में भेज दिया है.
सीबीआई ने बुधवार को मिशेल को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था, जहां स्पेशल जज अरविंद कुमार ने उससे कई सवालों के जवाब मांगे.
सीबीआई ने मिशेल को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे 14 दिन की कस्टडी में भेजे जाने की मांग की थी. सीबीआई की तरफ से दलील दी गई थी कि उसे इस केस में अभी कई अहम पहलुओं की जांच करनी है, इसीलिए ज्यादा से ज्यादा दिनों की कस्टडी दी जाए. लेकिन कोर्ट ने मिशेल को 5 दिनों तक सीबीआई कस्टडी में भेजने का आदेश दिया.
वहीं मिशेल के वकील का कहना था कि जब तक मिशेल से जुड़े सभी दस्तावेज नहीं मिल जाते हैं, उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाए. मिशेल की तरफ से वकील जोसेफ अल्जो कोर्ट में पैरवी कर रहे हैं.
सीबीआई ने कोर्ट में दलील दी कि मिशेल से उन्हें कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं. पूछताछ के दौरान मिशेल कई अहम खुलासे कर सकता है, जिससे इस घोटाले से जुड़े कई अधिकारियों का भी पर्दाफाश हो सकता है.
क्रिश्चियन जेम्स मिशेल को मंगलवार को देर रात भारत ले आया गया. मिशेल को मंगलवार रात पौने ग्यारह बजे रॉ के विमान से दुबई से नई दिल्ली लाया गया. कहा जा रहा है कि इस ऑपरेशन को खुद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल अपने नेतृत्व में अंजाम दे रहे थे और अंतरिम सीबीआई डायरेक्टर इसे को-ऑर्डिनेट कर रहे थे.
मिशेल के भारत पहुंचने के तुरंत बाद सीबीआई ने एयरपोर्ट से ही उसे गिरफ्तार कर लिया था. इससे पहले भारत से एक अधिकारियों की टीम मिशेल को लेने दुबई गई थी.
बता दें कि क्रिश्चियन जेम्स मिशेल को वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे के लिए कथित रूप से 3600 करोड़ रुपए रिश्वत दी गई थी. इसके बाद से ही भारतीय एजेंसियों को उसकी तलाश थी. इसके बाद यूएई की सुरक्षा एजेंसियों ने फरवरी 2017 में मिशेल को गिरफ्तार किया था. तभी से उसके प्रत्यर्पण की कोशिशें चल रही थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)