Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वेंटिलेटर में खराबी के आरोप पर AgVa- राहुल गांधी डॉक्टर नहीं हैं

वेंटिलेटर में खराबी के आरोप पर AgVa- राहुल गांधी डॉक्टर नहीं हैं

‘इंटरनेशनल वेंडर मैन्युफैक्चरर ये नहीं चाहते कि भारतीय कंपनी प्रमोट हो’

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
वेंटिलेटर में खराबी के आरोप पर AgVa- राहुल गांधी डॉक्टर नहीं हैं
i
वेंटिलेटर में खराबी के आरोप पर AgVa- राहुल गांधी डॉक्टर नहीं हैं
(फोटो:PTI)

advertisement

राहुल गांधी ने हाल ही में अपने एक ट्वीट के जरिए आरोप लगाया था कि कोरोना वायरस महामारी के बीच केंद्र सरकार एक निजी फर्म से 'खराब क्वॉलिटी' के वेंटिलेटर खरीद रही है. अब उस AgVa कंपनी के मालिक दिवाकर वैश ने कहा है कि इंटरनेशनल वेंडर मैन्युफैक्चरर ये नहीं चाहते कि भारतीय कंपनी प्रमोट हो, ऐसे में वो कंपनी और वेंटिलेटर की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.

PM-CARES फंड में आने वाले AgVa हेल्थकेयर वेंटिलेटर के को-फाउंडर दिवाकर वैश ने कहा,

हमारा वेंटिलेटर 5 से 10 गुना सस्ता है, सामान्य वेंटिलेटर 10-20 लाख के बीच आता है,हमारा वेंटिलेटर 1.5लाख का है. इंटरनेशनल वेंडर नेक्सस बहुत मजबूत है तो क्या उन्हें भारतीय प्रोडक्ट की सफलता पसंद आएगी?

राहुल गांधी के आरोपों पर वैश का कहना है कि वो डॉक्टर नहीं हैं, वो एक बुद्धिमान व्यक्ति हैं, आरोप लगाने के पहले उन्हें सारी चीजें समझनी चाहिए थी, डॉक्टरों से परामर्श भी लेना चाहिए. वैश ने ये भी कहा कि वो किसी अस्पताल में मरीज पर उन्हें पूरा डेमो दिखाने के लिए तैयार हैं.

बता दें कि 5 जुलाई को एक ट्वीट में राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर लोगों की 'जिंदगी को खतरे में डालने' और पब्लिक मनी का इस्तेमाल खराब क्वॉलिटी के प्रोडक्ट पर करने आरोप लगाया था. राहुल ने एक न्यूज रिपोर्ट को रीट्वीट करके ये आरोप लगाए थे.

AgVa हेल्थकेयर के वेंटिलेटर पर दिल्ली और मुंबई के कुछ अस्पतालों में तकनीकी खराबी आने की बात कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई थी. वैश ने इन आरोपों पर न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि दिल्ली के LNJP हॉस्पिटल ने उनका वेंटिलेटर खारिज नहीं किया था. अस्पताल ने कहा था कि वेंटिलेटर में BIP और CPAP नहीं हैं. लेकिन बाद में एक ई-मेल करके इस बात की पुष्टि की गई कि वेंटिलेटर में BIPAP और CPAP है.

मुंबई के जेजे हॉस्पिटल और सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल की तरफ से आई शिकायतों के बारे में उन्होंने कहा कि वेंटिलेटर को थर्ड पार्टी के जरिए इंस्टाल किया गया था. जो सही से हो नहीं पाया था. इसलिए डॉक्टर इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT