advertisement
13,800 करोड़ के कालेधन को घोषित कर खलबली मचाने वाले कारोबारी महेश शाह की गिरफ्तारी के बाद कुछ सफेदपोशों पर नाम सामने आने का खतरा मंडरा रहा है.
गिरफ्तारी के बाद महेश शाह ने कहा कि कुछ कारोबारियों और राजनेताओं ने अपने पैसे की घोषणा करने के लिए उनका इस्तेमाल किया, जिनके नाम वह जल्द ही सामने लाएंगे.
आयकर घोषणा योजना (आईडीएस) के तहत दो महीने पहले 13,680 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का खुलासा करने वाले गुजरात के कारोबारी महेश शाह को शनिवार को हिरासत में लिया गया. बीते 29 नवंबर को फरार होने के लगभग एक सप्ताह बाद शाह अहमदाबाद में टेलीविजन चैनल ईटीवी के स्टूडियो में दिखाई दिए, जहां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शाह को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.
कालेधन का खुलासा करने वाले गुजरात के कारोबारी महेश शाह को आयकर विभाग ने पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया है. आयकर विभाग ने शनिवार की शाम शाह को एक टीवी चैनल के स्टूडियो से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद पूरी रात आयकर विभाग के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की.
उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी गलती का अहसास हो चुका है और आयकर विभाग को सभी सूचनाएं मुहैया कराने के बाद जल्द ही वह सारा खुलासा कर देंगे.
67 साल के प्रॉपर्टी डीलर शाह तब सुर्खियों में आए, जब आईडीएस के तहत घोषित संपत्ति की पहली किश्त देने में नाकाम होने के बाद इनकम टैक्स आॅफिसर्स ने उनके घर और अहमदाबाद स्थित उनके आॅफिस पर रेड मारी थी.
शाह को कुल घोषित पैसों का 45 फीसदी यानी लगभग 6,237 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में जमा करना था. 30 नवंबर को 1,560 करोड़ रुपये की पहली किस्त दी जानी थी.
शाह ने 14 अक्टूबर को आईडीएस के तहत अपनी संपत्ति की घोषणा कर दी थी जिसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने स्वीकार कर लिया था.
लेकिन जब वह पहली किस्त अदा करने में नाकाम हुए, तो इनकम टैक्स के अधिकारियों ने फाइनेंस एक्ट, 2016 (आईडीएस) की धारा 193 के तहत उनके फॉर्म नंबर-2 को रद्द कर दिया और शाह और उनकी कंपनी के पते पर छापेमारी शुरू कर दी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)