advertisement
केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को 2022 में पूरा करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. साथ ही चार अन्य महानगरों के बीच रास्तों की पहचान कर उन पर स्टडी चल रही है.
रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन ने लोकसभा में बुधवार को प्रसून बनर्जी और वी सत्यभामा के सवालों के लिखित जवाब में कहा कि फिजिबिलिटी रिपोर्ट में, मुंबई अहमदाबाद बुलेट रेल प्रोजेक्ट के पूरा होने का लक्ष्य 2023 दिखाया गया था. बहरहाल इसे 2022 में पूरा होने के लिए निर्देश दिये गए हैं.
उन्होंने कहा कि इस समय केवल मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को ही सरकार ने मंजूरी दी है. इसके अवाला चार रास्तों की पहचानी की गई है, उनमें दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-कोलकाता, मुंबई-चेन्नई, दिल्ली-चेन्नई का दिल्ली-नागपुर खंड, मुंबई-कोलकाता का मुंबई-नागपुर खंड और चेन्नई-बेंगलुरु-मैसूर खंड शामिल हैं.
बुलेट ट्रेन से मुंबई और अहमदाबाद के बीच 508 किलोमीटर की यात्रा करने में केवल दो घंटा सात मिनट का समय लगेगा.
(इनपुट भाषा और IANS से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)