advertisement
इंडियन रेलवे की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. उड़ीसा के टिटलागढ़ स्टेशन पर यात्रियों से भरी ट्रेन बिना इंजन के करीब 10 किलोमीटर दौड़ पड़ी. ये घटना शनिवार रात की है जब अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस का इंजन बदला जा रहा था.
इंजन बदलते वक्त कर्मचारी डिब्बों का ब्रेक लाना भूल गए. ढलान पाकर ट्रेन केसिंगा स्टेशन की और चल पड़ी. केसिंगा स्टेशन पर खड़े यात्री इस नजारे को देखकर चौंक गए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे.
गनीमत रही की ट्रेक पर दूसरी ट्रेन नहीं थी, जिससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ और ट्रेन में मौजूद यात्री भी सलामत रहे. ट्रेन जब ऊंचाईं की ओर पहुंची तब जाकर ट्रेन को किसी तरह रोक लिया गया. बाद में इसका इंजन बदल कर ट्रेन को रवाना किया गया.
ईस्ट कोस्ट रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार, इंजन शंटिंग प्रक्रिया के नियमों का पालन नहीं करने के लिए मौके पर मौजूद रेलवे स्टाफ को निलंबित कर दिया गया है और जांच के आदेश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: क्या SNOOZE बटन दबाना आपके दिल पर ‘हमला’है?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)