advertisement
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) की बैठक में मंगलवार को पार्टी महासचिव के रूप में जेल में बंद वीके शशिकला को पद से हटा दिया गया है. उपमहासचिव के रूप में शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन को भी पद से हटाया गया है.
पार्टी की आम परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया. शशिकला को पार्टी सुप्रीमो जे. जयललिता के निधन के बाद दिसंबर 2016 में पार्टी महासचिव बनाया गया था. शशिकला ने जेल जाने से पहले अपने भतीजे दिनाकरन को पार्टी उपमहासचिव नियुक्त किया था.
बैठक में जयललिता द्वारा नियुक्त किए गए सभी पदाधिकारियों को बहाल कर दिया गया है. वे अब पार्टी में अपना कामकाज संभालेंगे.
AIADMK के बागी नेता टीटीवी दिनाकरण ने AIADMK के दूसरे धड़े द्वारा पार्टी की आमसभा की बैठक में हिस्सा लेने वालों के खिलाफ 'कड़ी कार्रवाई' की चेतावनी दी है.
इससे पहले दिनाकरण ने एक बयान जारी कर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम की अगुवाई वाले एकीकृत अन्नाद्रमुक के इस सप्ताह की शुरुआत में की गयी घोषणा को 'अवैध ' करार दिया था.
उन्होंने कहा था, ''पत्र पर किसी के हस्ताक्षर नहीं हैं. इस बात का उल्लेख भी नहीं किया गया है कि 12 सितंबर, 2017 को आम सभा और कार्यसमिति की बैठक क्यों बुलाई गई है.''
दिनाकरण ने बयान में कहा था, ''पार्टी के संबंधित कानूनों के मुताबिक केवल पार्टी महासचिव के पास आमसभा और कार्यसमिति की बैठक बुलाने का अधिकार है और 20 फीसदी सदस्यों के लिखित तौर पर मांग करने पर बैठक बुलाई जा सकती है.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)