advertisement
कोरोना महामारी के बीच जब लोगों को वैक्सीन की उम्मीद थी, तो वायरस के म्यूटेशन की खबरें सामने आईं. जिसने लोगों की परेशानी को और भी ज्यादा बढ़ा दिया. भारत में भी तमाम तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं. इस पूरे मामले को लेकर एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि इस स्ट्रेन को लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. गुलेरिया ने ये भी बताया कि कोरोना वायरस हर महीने में दो बार अपना रूप बदलता है.
यानी अलग-अलग देशों से जो म्यूटेशन की खबरें सामने आ रही हैं, वो इसी प्रक्रिया का एक हिस्सा हैं. म्यूटेशन वो प्रक्रिया होती है, जिसमें वायरस अपना स्वरूप बदल देता है. कोरोना के नए स्ट्रेन में तेजी से फैलने की ताकत है. यानी ये पिछले वायरस से ज्यादा संक्रामक है.
एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, वायरस स्ट्रेन को लेकर कहा कि,
गुलेरिया ने नए स्ट्रेन पर वैक्सीन के असर को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि फिलहाल जो डेटा मिला है, उससे यही पता लगता है कि वैक्सीन नए स्ट्रेन पर भी कारगर साबित होगी. हालांकि इसे लेकर अभी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है. लेकिन वैक्सीन में ज्यादा बदलाव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
गुलेरिया ने कहा कि भारत के लिए आने वाले 6 से लेकर 8 हफ्ते काफी मुश्किल भरे होंगे. फिलहाल भारत में कोरोना के नए मामले और इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा नीचे की तरफ आता हुआ नजर आ रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)