Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनाव से पहले हिमाचल में PM मोदी, AIIMS के साथ 3,650 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन

चुनाव से पहले हिमाचल में PM मोदी, AIIMS के साथ 3,650 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन

पीएम मोदी ने कुल्लू के प्रसिद्ध दशहरे में शिरकत की.

IANS
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>हिमाचल प्रदेश में AIIMS, पीएम मोदी ने किया  3,650 करोड़ रुपये की योजनाओं उद्घाटन</p></div>
i

हिमाचल प्रदेश में AIIMS, पीएम मोदी ने किया 3,650 करोड़ रुपये की योजनाओं उद्घाटन

फोटो- पीटीआई  

advertisement

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in Himachal) ने बुधवार 05 अक्टूबर को विकास कार्यो का उद्घाटन किया और एम्स बिलासपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में फैले 3,650 करोड़ रुपये से अधिक की आधारशिला रखी, जिसकी आधारशिला उन्होंने 3 अक्टूबर, 2017 को रखी थी.

पीएम मोदी ने AIIMS समेत कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन

पहाड़ी राज्य में, कोठीपुरा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) बिलासपुर क्षेत्र स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करेगा.

अपने गृहनगर में प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान की स्थापना में अहम भूमिका निभाने वाले बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, अन्य लोगों के साथ, मोदी ने बिलासपुर के लुहनू मैदान से एक जनसभा को संबोधित करने से पहले राज्य की राजधानी से 130 किमी. दूर कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

1,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित एम्स बिलासपुर 18 स्पेशलिटी और 17 सुपर स्पेशियलिटी विभाग, 18 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, 64 आईसीयू बेड के साथ 750 बेड वाला अत्याधुनिक अस्पताल है.

247 एकड़ में फैला यह अस्पताल 24 घंटे आपातकालीन और डायलिसिस सुविधाओं, अल्ट्रासोनोग्राफी, सीटी स्कैन, एमआरआई, आदि जैसी आधुनिक डायग्नोस्टिक मशीनों, अमृत फार्मेसी और जन औषधि केंद्रों और 30 बिस्तरों वाले आयुष ब्लॉक से लैस है.

अस्पताल ने हिमाचल प्रदेश के आदिवासी और दुर्गम आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए सेंटर फॉर डिजिटल हेल्थ भी स्थापित किया है. साथ ही, काजा, सलूनी और केलांग जैसे दुर्गम आदिवासी और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से अस्पताल द्वारा विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी.

अस्पताल हर साल एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए 100 छात्रों और नर्सिग पाठ्यक्रमों के लिए 60 छात्रों को भर्ती करेगा.

राज्यसभा सांसद नड्डा 2 अक्टूबर को कोठीपुरा में एम्स के उद्घाटन के लिए मोदी की यात्रा और बाद में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मंच तैयार करने के लिए उनके संबोधन से संबंधित व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए बिलासपुर पहुंचे थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 3,650 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पिंजौर से नालागढ़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग-105 पर 1690 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 31 किलोमीटर लंबी परियोजना की आधारशिला भी रखी गई.

परियोजना सड़क अंबाला, चंडीगढ़, पंचकूला और सोलन और शिमला से बिलासपुर, मंडी और मनाली की ओर जाने वाले यातायात के लिए एक प्रमुख संपर्क कड़ी है.

प्रधानमंत्री ने नालागढ़ में लगभग 350 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क की आधारशिला भी रखी. इस परियोजना से रोजगार के काफी अवसर उपलब्ध होंगे.

प्रधानमंत्री ने बिलासपुर जिले के बंदला में सरकारी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का भी उद्घाटन किया. 140 करोड़ रुपये की लागत से, कॉलेज पनबिजली परियोजनाओं के लिए प्रशिक्षित जनशक्ति उपलब्ध कराने में मदद करेगा, जिसमें हिमाचल प्रदेश अग्रणी राज्यों में से एक है.

यह युवाओं के कौशल को बढ़ाने और पनबिजली क्षेत्र में रोजगार के पर्याप्त अवसर प्रदान करने में मदद करेगा. बीजेपी शासित इस पहाड़ी राज्य में 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए नवंबर में मतदान होने की संभावना है.

(न्यूज इनपुट्स- आईएएनएस)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT