advertisement
एम्स की एथिक्स कमेटी ने COVID-19 की स्वदेश विकसित वैक्सीन 'Covaxin' के ह्यूमन क्लिनिकल ट्रायल की अनुमति दे दी है. यह अनुमति शनिवार को दी गई. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एम्स में सेंटर फॉर कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. संजय राय ने बताया कि एम्स, ट्रायल में शामिल होने के इच्छुक स्वस्थ लोगों को सोमवार से एनरोल करना शुरू करेगा.
ट्रायल में शामिल होने के इच्छुक लोग एम्स की वेबसाइट पर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं. अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, डॉ. संजय राय ने बताया, ''इस ट्रायल में ऐसे स्वस्थ लोगों को शामिल किया जाएगा, जो COVID-19 से पीड़ित नहीं रहे हैं और जिनकी उम्र 18 साल से ज्यादा और 55 साल से कम है.’’
Covaxin को हैदराबाद की भारत बायोटेक ने आईसीएमआर और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान के साथ मिलकर विकसित किया है. इसके ह्यूमन क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने हाल में दी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)