Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना: AIIMS के पैनल ने दी Covaxin के क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी

कोरोना: AIIMS के पैनल ने दी Covaxin के क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी

ट्रायल में शामिल होने के इच्छुक लोग कहां संपर्क करें? 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
एम्स दिल्ली
i
एम्स दिल्ली
(फोटो: PTI)

advertisement

एम्स की एथिक्स कमेटी ने COVID-19 की स्वदेश विकसित वैक्सीन 'Covaxin' के ह्यूमन क्लिनिकल ट्रायल की अनुमति दे दी है. यह अनुमति शनिवार को दी गई. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एम्स में सेंटर फॉर कम्युनिटी मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. संजय राय ने बताया कि एम्स, ट्रायल में शामिल होने के इच्छुक स्वस्थ लोगों को सोमवार से एनरोल करना शुरू करेगा.

डॉ. राय ने बताया, ‘’कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जो ट्रायल में हिस्सा लेना चाहता है, वह Ctaiims.covid19@gmail.com पर एक ईमेल भेज सकता है या 7428847499 पर एक एसएमएस या कॉल कर सकता है.’’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ट्रायल में शामिल होने के इच्छुक लोग एम्स की वेबसाइट पर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं. अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, डॉ. संजय राय ने बताया, ''इस ट्रायल में ऐसे स्वस्थ लोगों को शामिल किया जाएगा, जो COVID-19 से पीड़ित नहीं रहे हैं और जिनकी उम्र 18 साल से ज्यादा और 55 साल से कम है.’’

बता दें कि Covaxin के मानव पर पहले और दूसरे फेज के ट्रायल के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने दिल्ली स्थित एम्स समेत 12 संस्थानों का चयन किया है.

Covaxin को हैदराबाद की भारत बायोटेक ने आईसीएमआर और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान के साथ मिलकर विकसित किया है. इसके ह्यूमन क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने हाल में दी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Jul 2020,10:49 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT